Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Zeishan Quadri Got Slammed by Kunickaa Sadanand for this Reason
BB19: कुनिका ने निकाली जीशान की हेकड़ी, बताया अपना बैकग्राउंड, कहा- तुम गुंडे हो तो मैं भी 40 साल..

BB19: कुनिका ने निकाली जीशान की हेकड़ी, बताया अपना बैकग्राउंड, कहा- तुम गुंडे हो तो मैं भी 40 साल..

संक्षेप: Bigg Boss 19: बिग बॉस हाउस में एक और बड़ा झगड़ा। कुनिका सदानंद ने निकाली जीशान कादरी की सारी गुंडागर्दी। कहा- तुम गुंडे हो तो मैं भी 40 साल से मुंबई में..।

Sun, 21 Sep 2025 01:37 PMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 19 Weekend ka Vaar: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के इस हफ्ते के वीकेंड का वार में दर्शकों को काफी सारा एक्शन देखने को मिला। एक तरफ जहां बशीर और तान्या समेत बाकी सभी खिलाड़ियों ने मिलकर गौरव खन्ना को कॉल आउट किया, वहीं सलमान खान भी अशनूर, मृदुल और अभिषेक जैसे खिलाड़ियों को रियलिटी चेक देने से नहीं चूके। लेकिन अब अपकमिंग एपिसोड में एक्शन का लेवल और भी ऊपर जाने वाला है। क्योंकि कुनिका सदानंद पहली बार जीशान को इतनी तगड़ी टक्कर देती दिखेंगी।

जीशान-कुनिका में हुआ तगड़ा झगड़ा

बिग बॉस से जुड़ी अंदरूनी जानकारी साझा करने वाले प्लेटफॉर्म 'बिग बॉस ताजा खबर' ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि जीशान और कुनिका के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। पोस्ट के मुताबिक, "जीशान और कुनिका के बीच भयंकर झगड़ा हुआ है। जीशान कुनिका से नाराज थे क्योंकि उन्हें बर्तन धोने की जिम्मेदारी निभानी थी, लेकिन कुनिका इसमें दखल देने लगीं और नीलम से भी कह दिया कि वह जीशान का साथ नहीं दे।" यही बात जीशान को खटक गई और उसने सीधी टक्कर लेने का फैसला किया।

ये भी पढ़ें:कौन है 'बिग बॉस 19' का सबसे सुस्त खिलाड़ी? लिस्ट में जीशान-अशनूर का भी नाम
ये भी पढ़ें:आज तक नहीं बदली अक्षय की यह मिडिल क्लास आदत, कपिल शर्मा के जवाब ने लूटी महफिल

जीशान को दी थप्पड़ मारने की धमकी

जीशान ने कहा कि कुनिका को अपने काम से काम रखना चाहिए। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा बढ़ गया। इसी झगड़े में कुनिका ने जीशान से कहा, "थप्पड़ मारूंगी। अगर तुम गुंडे हो तो मैं भी 40 साल से मुंबई में हूं। मैं भी गुंडी हूं।" कुनिका की बात पर जहां कुछ घरवाले उनसे इम्प्रेस दिखे वहीं जीशान और उनकी टीम को उनकी यह हरकत बिलकुल हजम नहीं हुई। बात पब्लिक के रिएक्शन की करें तो इस मसले पर लोगों का रिएक्शन भी मिला जुला है। एक फॉलोअर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- इससे साफ है कि नीलम लोगों को खुश करने के लिए चीजें करती है।

ये भी पढ़ें:BB19: सलमान की बात सुनकर उड़ेंगे अशनूर के तोते, अभषेक के सामने खोलेंगे पोल
ये भी पढ़ें:'जैकेट पहना है कि ब्लाउज?' सलमान ने कपड़ों की पसंद को लेकर खींची बशीर की टांग
Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।