Bigg Boss 19 Zaid Darbar defends brother Awez Darbar after cheating accusations by Baseer Ali Amaal Mallik Bigg Boss 19: आवेज दरबार के सपोर्ट में आए उनके भाई, लिखा- कोई दूध का धुला नहीं है, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Zaid Darbar defends brother Awez Darbar after cheating accusations by Baseer Ali Amaal Mallik

Bigg Boss 19: आवेज दरबार के सपोर्ट में आए उनके भाई, लिखा- कोई दूध का धुला नहीं है

Bigg Boss 19: आवेज दरबार पर अमाल मलिक और बसीर अली ने अपनी गर्लफ्रेंड को धोखा देने का इल्जाम लगाया है। ऐसे में आवेज के भाई और गौहर खान के पति जैद दरबार भड़क गए हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानFri, 12 Sep 2025 11:50 AM
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 19: आवेज दरबार के सपोर्ट में आए उनके भाई, लिखा- कोई दूध का धुला नहीं है

‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में जमकर ड्रामा देखने को मिला। कैप्टेंसी टास्क के बाद बसीर अली और अमाल मलिक ने आवेज दरबार पर चीटिंग के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने आवेज की गैरमौजूदगी में कहा कि आवेज सीरियस रिलेशनशिप में होने के बावजूद कई लड़कियों से फ्लर्ट करते हैं। ऐसे में आवेज के भाई जैद दरबार ने सफाई दी है।

आवेज के भाई का रिएक्शन

आवेज के भाई जैद दरबार ने इन आरोपों को सुनने के बाद इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ‘झगड़े बिग बॉस के गेम का हिस्सा हैं। आपको अपनी आवाज उठानी होगी और अपनी बात साबित करनी होगी। लेकिन दुख की बात है कि बाहर के मुद्दों को घर में घसीट जा रहा है, जो एक घटिया मानसिकता है। वैसे भी, कोई दूध का धुला नहीं है। बिग बॉस हाउस में अंदर क्या हो रहा है, इसका आकलन करना और अपनी बात कहना ही सब कुछ है, यही तो खेल है! एक भाई और एक दर्शक के तौर पर, आवेज को पूरा समर्थन। उसने अपने लिए डटकर मुकाबला किया। अच्छा है मैं अंदर नहीं हूं। कौन जाने, कौन जाने!’

बसीर ने लगाया था ये इल्जाम

बसीर ने अमाल से बात करते हुए कहा था, ‘आवेज के नाम पर मैं आज तक नहीं गया, उसने आज क्या निकाला सबसे पहला पॉइंट- इसको तो 2-2, तीन तीन लड़कियां चाहिए होती हैं। ये लड़की के पास जाता है। वो लड़की के पास जाता है। तब मैं आया और मैंने बोला, के बाहर तू अपनी गर्लफ्रेंड रख के कितनों को अपनी गोद में लेटाता है सब पता है। मेरे को सारे किस्से पता है, बोलूं तेरे को कि तू किसको अपनी गोद में लेटाता है। तब वो हिल गया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।