Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Tanya Mittal Wanted To Die At Age Of 19 His Father Used To Beat Her
Bigg Boss 19 : 19 साल की उम्र में मरना चाहती थीं तान्या मित्तल, फूट-फूटकर रोते हुए बोलीं- पापा मुझे…

Bigg Boss 19 : 19 साल की उम्र में मरना चाहती थीं तान्या मित्तल, फूट-फूटकर रोते हुए बोलीं- पापा मुझे…

संक्षेप: तान्या मित्तल जो हमेशा अपने स्टेटमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं, वह हाल के एपिसोड में फूट-फूटकर रोईं। तान्या ने बताया कि कैसे उन्होंने लाइफ में काफी कुछ झेला है और ऐसे में उनकी मां ने उनकी मदद की है।

Tue, 9 Sep 2025 09:36 AMSushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 19 की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली कंटेस्टेंट्स में से एक हैं तान्या मित्तल। तान्या जबसे शो में आई हैं तबसे उनकी लाइफस्टाइल को लेकर उनके स्टेटमेंट्स काफी वायरल हो रहे हैं। हालांकि लेटेस्ट एपिसोड में तान्या इमोशनल हो गईं और उन्होंने बताया कि उन्होंने काफी चीजें सही हैं। तान्या ने कहा कि एक वक्त ऐसा आ गया था कि वह अपनी लाइफ खत्म करने वाली थीं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मरना चाहती थीं तान्या

तान्या ने कहा, 'पापा मुझे मारते थे, 'मम्मा बचाती थी मुझे। बहुत मुश्किल से बिजनेस करने की परमिशन मिली, बाहर निकलने की, साड़ी पहनने की। मैं 19 साल की थी, मेरी शादी हो जाती। मैं तो मरने चले गई थीं। मैंने बहुत लड़ाई लड़ी है।'

मां को मानती हैं भगवान

तान्या ने आगे कहा, 'मैं अपनी मां को भगवान मानती हूं। मैं सिर्फ उनके साथ सोती हूं। अगर वह नहीं होतीं तो मैं भी नहीं होती।'

यह सब तान्या ने तब बताया जब कुनिका ने कहा कि उनकी मां ने उन्हें कुछ सिखाया नहीं। तान्या की बात सुनकर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स भी इमोशनल हो जाते हैं और वह कुनिका को सुनाते भी हैं। लेकिन कुनिका को कोई असर नहीं पड़ता।

तान्या को लेकर बता दें कि कुछ दिनों पहले उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा था। इसके बाद तान्या के परिवार वालों ने सोशल मीडिया पर स्टेटमेंट जारी किया था, हम तान्या को इतने बड़े रिएल्टी शो में देखकर अपनी फीलिंग्स नहीं बता सकते। एक पैरेंट्स होने के नाते हमें तान्या पर गर्व है। लेकिन इसके साथ ही दुख होता है यह देखकर जब तान्या को टारगेट बनाया जा रहा है। लोग उनके बारे में नेगेटिव बोल रहे हैं जो उन्हें जानते ही नहीं।

Sushmeeta Semwal

लेखक के बारे में

Sushmeeta Semwal
सुष्मिता सेमवाल उत्तराखंड से हैं, लेकिन बचपन दिल्ली-एनसीआर में बीता और यहीं से पढ़ाई की। अब फिलहाल चंडीगढ़ में रहती हैं। सुष्मिता ने अपने करियर की शुरुआत लाइव हिन्दुस्तान से की। इसके बाद टीवी-9 डिजिटल में काम किया और फिर लाइव हिन्दुस्तान में वापसी की। अभी सुष्मिता मनोरंजन सेक्शन में काम कर रही हैं। बॉलीवुड की फिल्में, रियलिटी शोज, ओटीटी, टीवी की खबरों पर सुष्मिता की पारखी नजर रहती है। सुष्मिता को फिल्में देखना, म्यूजिक सुनना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।