Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Tanya Mittal motivational speaker Gaurav Khanna

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना से बोलीं तान्या मित्तल, मुझे पता है कि बाहर मेरा मजाक उड़ रहा है, लेकिन…

संक्षेप: Bigg Boss 19: टास्क के दौरान तान्या मित्तल ने गौरव खन्ना से कहा कि उनकी चाय पत्ती असम से आता है। इतना ही नहीं, उन्होंने गौरव को मोटिवेट भी किया ताकि वह खेल में नजर आएं।

Wed, 8 Oct 2025 10:12 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 19: गौरव खन्ना से बोलीं तान्या मित्तल, मुझे पता है कि बाहर मेरा मजाक उड़ रहा है, लेकिन…

‘बिग बॉस 19’ के घर में इस हफ्ते हुआ राशन टास्क कुछ हटकर रहा। टास्क के दौरान तान्या ने सबको मोटिवेट करने का जिम्मा उठाया और घरवालों के बीच एक मोटिवेशनल स्पीकर बनकर नजर आईं। उन्होंने गौरव खन्ना से कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि आप खुद के लिए रूल्स सेट करके आए हो कि आपकाे बाहर ऐसा ही दिखना है। आप ये बात समझो कि दुनिया के जो बड़े-बड़े लोग हैं वो परफेक्ट नहीं हैं। हमारा जब इम्परफेट साइड बाहर आता है न तब लोग हमसे कनेक्ट कर पाते हैं।'

तान्या ने कहा- मेरी चायपत्ती असम से आती है

तान्या ने आगे कहा, 'मुझे पता है कि मेरा बाहर बहुत मजाक उड़ रहा है। हर वीकेंड पर मजाक उड़ रहा है। घर के अंदर मजाक उड़ रहा है, लेकिन क्या मैंने अपना मजाक उड़वाना रोक दिया? कल रात को ही मैंने नीलम को बोला कि मेरी चायपत्ती असम से आती है। आप खुलकर जीओ। आपको लोग जब उस वर्जन में देखेंगे न तो आपकी उम्र वाले लोग आपसे सीखेंगे।’

गौरव ने दिया तान्या की बातों का जवाब

गौरव बोले, ‘मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि जब प्लेन रनवे पर होता है तो उड़ने के लिए उसे थोड़ा सीधा चलना पड़ता है तो आप ये समझ लीजिए कि वो 5-6 हफ्ते थे न वो स्पीड गैदरिंग थी।' तान्या बोलीं, ‘तो अब उड़ान भर लीजिए।’ गौरव बोले, ‘उड़ान भर ली है। आप कुर्सी की पेटी बांध लीजिए क्योंकि मौसम बिगड़ने वाला है।’

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।