Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Tanya Mittal Changed Her Stance Reveals Her Pain and Calls Neelam Giri Family
BB19: तान्या मित्तल ने फिर बदला पैंतरा, नीलम गिरी को बताया फैमिली, अमाल को लेकर कह दी यह बात

BB19: तान्या मित्तल ने फिर बदला पैंतरा, नीलम गिरी को बताया फैमिली, अमाल को लेकर कह दी यह बात

संक्षेप: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल और अमाल मलिक का रिश्ता शो में शुरू से ही चर्चा में रहा है। लेकिन जब से तान्या ने फरहाना का साथ पकड़ा है, तब से घर के भीतर अलग ही समीकरण देखने को मिल रहे हैं।

Tue, 4 Nov 2025 08:05 PMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट तान्या मित्तल शुरू से ही चर्चा का विषय रही हैं। कभी अपनी साड़ियों की बात करके तो कभी अपनी रईस लाइफस्टाइल के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करके तान्या मित्तल सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि बिग बॉस हाउस के भीतर भी चर्चा का विषय बनी रही हैं। लेकिन बीते कुछ वक्त से तान्या मित्तल का एक अलग ही अवतार दर्शकों को देखने को मिला है। कहते हैं कि बिग बॉस हाउस के भीतर बहुत वक्त तक आप दिखावा नहीं कर सकते, शायद तान्या के साथ भी ऐसा ही हुआ है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तान्या ने नीलम को बताया अपनी फैमिली

नीलम गिरी के साथ दोस्ती टूटने और फरहाना भट का हाथ थामने के बाद से ही लोगों को तान्या मित्तल का एक अलग ही चेहरा देखने को मिला। राम का नाम जपने वाली तान्या को लोगों ने गाली देते और पीछ पीछे लोगों के बारे ऐसी बातें कहते सुना जिन्हें सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस 24x7 ने अब अपनी एक पोस्ट में बताया है कि तान्या मित्तल ने नीलम गिरी के साथ फिर एक बार फैमिली होने की बात कही और शो में अपना सबसे बड़ा दर्द साझा किया।

'घर में कोई नहीं करता है दोस्त सा बर्ताव'

बिग बॉस 24x7 ने एक पोस्ट में बताया, "घर में कोई भी उनके साथ दोस्त जैसा बर्ताव नहीं करता है। तान्या मित्तल ऐसा पहले भी कह चुकी हैं। इस पर नीलम ने अपनी ओर इशारा किया और कहा- और मैं? इस पर तान्या ने तुरंत पैंतरा बदला और कहा- तेरे अलावा। तू तो अब मेरे लिए फैमिली बन चुकी है।" तान्या मित्तल ने बताया कि उन्हें तकलीफ होती है क्योंकि हर कोई बिना वजह दोस्ती के नाम पर ड्रामा कर रहा है, और वह एकतरफा रिश्ता बनाकर नहीं रख सकतीं। तान्या मित्तल ने यह भी बताया कि उन्हें किस बात का बहुत बुरा लगता है।

तान्या मित्तल ने बताया अपने दिल का दर्द

तान्या मित्तल ने यह भी बताया कि उन्हें बुरा नहीं लगता जब अभिषेक बजाज उनके साथ ऐसा बर्ताव करता है, लेकिन उन्हें तकलीफ तब होती है जब अमाल मलिक और शहबाज उनके साथ ऐसा बर्ताव करते हैं। बता दें कि तान्या मित्तल का असली चेहरा सामने आने के बाद अमाल मलिक लगातार उनसे कटते नजर आए हैं। अमाल मलिक ने तान्या मित्तल को अपनी बहन कह दिया था जिसके बाद वीकेंड का वार में तान्या ने भी हिचकिचाते हुए अमाल को अपना भाई बता दिया। हालांकि बाद में फरहाना के साथ बातचीत में वो अफसोस जताती नजर आईं।

ये भी पढ़ें:DDPD 2: 'रणवीर कपूर का 5.0 वर्जन लग रहे हैं', मीजान जाफरी को लोगों ने किया ट्रोल
ये भी पढ़ें:जब दिन के 1000 पान खा जाते थे आमिर खान, साथ में हर वक्त रहता था एक पनवाड़ी
Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।