Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Shehbaz Badesha Talked about elvish yadav said he vote for mridul tiwari shehnaz gill asked to vote both
Bigg Boss 19: शहबाज ने की एल्विश की बुराई, बोले- हमने उसकी बहुत सेवा की है

Bigg Boss 19: शहबाज ने की एल्विश की बुराई, बोले- हमने उसकी बहुत सेवा की है

संक्षेप: Bigg Boss 19: शहबाज बदेशा ने बताया कि जब उनके और मृदुल तिवारी के बीच कॉम्पिटिशन चल रहा था तब एल्विश यादव ने अपने पूरे फैंस को मृदुल को वोट करने के लिए कह दिया था।

Tue, 7 Oct 2025 11:14 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

शहबाज बदेशा ने ‘बिग बॉस 19’ के घर में अमाल मलिक, मालती चहर और जीशान कादरी से बातचीत के दौरान एक दिलचस्प खुलासा किया। उन्होंने कहा, “एल्विश हमारे यहां आया करता था। हमने उसकी बहुत सेवा की है। अपने डिजाइनर्स को बोलकर उसके लिए खास कपड़े तक बनवाए हैं। हर तरह से उसका ध्यान रखा, उसे हमेशा भाई समझा। लेकिन जब मेरे और मृदुल तिवारी के लिए वोटिंग चल रही थी, तब उसने कहा — ‘एक तरफा कर दो मामला।’”

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शहबाज बोले, शहनाज ने दिखाई समझदारी

शहबाज ने आगे कहा, “अब अगर तुम्हें दोनों में से एक ज्यादा प्यारा है, तो कम से कम इतना तो कह सकते हो कि ‘दोनों मेरे यार हैं पर मैं चाहता हूं कि मृदुल आगे बढ़े।’ लेकिन नहीं, उसने साफ कहा कि वो चाहता है मृदुल बिग बॉस में जाए। शहनाज ने भी ऐसी ही स्थिति में बहुत समझदारी दिखाई थी। उसने कहा था कि दोनों बच्चे हैं, दोनों को मौका मिलना चाहिए बिग बॉस में जाने का।”

जीशान ने शहबाज को समझाया

अमाल मलिक ने बीच में कहा, “सब लोग इतने सेंसिबल नहीं होते न।” इस पर जीशान कादरी ने जोड़ा, “अगर कोई तेरे घर आया, तेरे साथ बैठा, तेरे साथ रोटी तोड़ी और फिर भी तुझ पर ऐसा बयान दिया, तो ये तेरे नहीं, उसके किरदार को दिखाता है। बस बात खत्म। आगे बढ़, ऐसे लोगों पर दिल मत रख।” शहबाज ने हल्की मुस्कान के साथ सिर हिलाया और बात को वहीं खत्म किया।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।