Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Sara Arfeen Khan Slams Kunickaa Sadanand Says Her Behaviour Is Just Irritates
BB19: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने कुनिका को बातया 'इरीटेटिंग', बोलीं- तान्या की जगह मैं होती तो ...

BB19: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट ने कुनिका को बातया 'इरीटेटिंग', बोलीं- तान्या की जगह मैं होती तो ...

संक्षेप: 'बिग बॉस 19' में एंट्री करने के कुछ दिनों बाद सबसे ज्यादा अगर किसी के नेचर को लेकर चर्चा रही है, वो हैं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद। शो में कुनिका के बात करने के तरीके से सबसे ज्यादा तान्या मित्तल हर्ट हुई हैं। कुनिका ने तान्या की मां के बारे में जो कहा उसे सुनकर वो फूट-फूटकर रोने लगती थीं।

Thu, 11 Sep 2025 02:59 PMPriti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इस शो लेकर हर पर नई अपडेट सामने आ रही है। देखते ही देखते शो को शुरू हुए तीन हफ्ते हो गए हैं। ऐसे में शो में कंटेस्टेंट का जो चेहरा सामने आ रहा है उसे देखकर दर्शक भी काफी शॉक्ड हैं। घर में एंट्री करने के कुछ दिनों बाद सबसे ज्यादा अगर किसी के नेचर को लेकर चर्चा रही है, वो हैं एक्ट्रेस कुनिका सदानंद।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

शो में कुनिका के बात करने के तरीके से सबसे ज्यादा तान्या मित्तल हर्ट हुई हैं। बीते दिनों नॉमिनेशन टास्क के दौरान कुनिका ने तान्या की मां के बारे में जो कहा उसे सुनकर वो फूट-फूटकर रोने लगती हैं। घरवालों ने भी कुनिका की बात का विरोध किया। ऐसे में अब बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सारा अरफीन खान ने कुनिका के बर्ताव पर रिएक्ट किया है।

कुनिका मैम थोड़ी इरिटेटिंग लगीं

'बिग बॉस 18' की एक्स कंटेस्टेंट सारा अरफीन खान ने 'बिग बॉस 19' की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद के बर्ताव पर नाराजगी जाहिर की। सारा ने कहा कि शो में कुनिका थोड़ी इरिटेटिंग लगीं। विरल भयानी को दिए इंटरव्यू के दौरान सारा से पूछा गया कि वीकेंड का वार के बाद आपको क्या लगता है किसका गेम ओपन हुआ है। इस पर सारा ने कहा, 'कुनिका मैम थोड़ी इरिटेटिंग लगीं है इस वीक। खासतौर से वो वीकेंड का वार पहले वाले वीकेंड के वार के बाद, जिसमें उनको इतना सिंपैथी कार्ड दिया गया।'

किसी के मां-बहन के बारे में...

सारा ने आगे कहा, 'उनके बच्चों के बारे में ऐसे नहीं बोलना चाहिए तो उनको तो ये चल कर लेना चाहिए कि किसी के मां-बहन के बारे में आपको ऐसे नहीं बोलना चाहिए। ये अच्छा नहीं दिखता है। और तब जब आप इतनी बड़ी सेलिब्रिटी हों आपको इतना अनुभव हो तब खास तौर से ये शोभा नहीं देता। इस तरह से कि हां बोला तो फिर से बोलूंगी।'

सार ने की तान्या की तारीफ

आगे इंटरव्यू में सारा ने तान्या की तारीफ करते हुए कहा, 'मैं तान्या की बात करूं तो वो बहुत डीसेंट है कि उसने पलटकर जवाब नहीं दिया। वहीं, अगर मैं होती तो मैं अच्छे से बताती। याद होगा जब मेरे बच्चों के बारे में बोला गया था।'

Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।