Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 19 salman khan bashed neelam for overreacting in playground task supports gaurav khanna

Bigg Boss 19: सलमान ने किया गौरव खन्ना को सपोर्ट, नीलम को लगाई फटकार, बताया सबसे कमजोर कंटेस्टेंट

संक्षेप: बिग बॉस 19 के आज के एपिसोड में सलमान खान गौरव खन्ना का समर्थन करते हुए नीलम को फटकार लगाते दिखेंगे। नए प्रोमो में सलमान ने नीलम को घर की सबसे कमज़ोर कंटेस्टेंट बताया

Sat, 11 Oct 2025 12:15 PMUsha Shrivas लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 19: सलमान ने किया गौरव खन्ना को सपोर्ट, नीलम को लगाई फटकार, बताया सबसे कमजोर कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 के आज के एपिसोड में सलमान खान कई कंटेस्टेंट को फटकार लगाने वाले हैं। उनकी लिस्ट में नीलम भी हैं। आज के वीकेंड के वार का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान, नीलम से प्लेग्राउंड वाले टास्क के बारे में सवाल करते हैं। होस्ट उनसे पूछते हैं कि गौरव ने क्या गलत किया था जो वो पूरे घर में उनके खिलाफ बोल रही थीं। जबकि वो टास्क उसके बारे में था। सलमान ने ये भी कहा कि उनका ओपिनियन शो में नजर नहीं आ रहा है।

नीलम को फटकार

आज के एपिसोड का नया प्रोमो है जिसमें सलमान, नीलम को बता रहे हैं कि उन्होंने प्लेग्राउंड वाले टास्क में गौरव खन्ना के बारे में बोलकर गलती की है। सलमान ने कहा कि वो टास्क एक दूसरे के बारे में बुरा बोलने का ही था। गौरव भी वही कर रहे थे। लेकिन नीलम ने उल्टा उन्हें ही गलत साबित करने की कोशिश की। आगे सलमान कहते हैं कि नीलम घर की ऐसी कंटेस्टेंट हैं जिनसे किसी को कोई खतरा नहीं है। उनका ओपिनियन मायने नहीं रखता है। उम्मीद की जा रही है कि सलमान की फटकार के बाद नीलम अपने गेम में बदलाव लेकर आएंगी। फिलहाल उन्हें सिर्फ तान्या के साथ देखा जा सकता है।

जीशान का एविक्शन

बता दें, बिग बॉस के आज के एपिसोड में जबरदस्त एविक्शन भी दिखाया जाएगा। जीशान कादरी शो से बाहर हो गए हैं। पिछले हफ्ते हुए टास्क में जीशान को नॉमिनेट किया गया था। उन्हें इस बार सबसे कम वोट्स मिले और बाहर कर दिया गया। एविक्शन का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें घरवालों से विदाई लेते समय इमोशनल होते देखा जा सकता है।

Usha Shrivas

लेखक के बारे में

Usha Shrivas
ऊषा IIMC नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई के बाद से हिंदी एंटरटेनमेंट वर्ल्ड को कवर कर रही हैं। देसी मार्टीनी के बाद अब लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। फिल्मों, वेब सीरीज- शोज़ की समझ रखती हैं। फिल्म रिव्यूज, टीवी गॉसिप्स और मजेदार-क्रिस्प राइटिंग से रीडर्स को पिछले 8 सालों से एंटरटेन करती आई हैं। सेलेब्स इंटरव्यू, एक्सक्लूसिव न्यूज़ आर्टिकल, ट्रिविया, लाइफस्टाइल, वीडियो कंटेंट, स्क्रिप्ट राइटिंग में रुचि है। मधुबाला के दौर से लेकर आलिया भट्ट की फिल्मों तक के सफ़र से अपडेटेड हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।