Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 19 on TV these 3 things were not shows in episode salman khan reveals truth behind the screen
BB 19: टीवी पर एपिसोड में नहीं दिखाई गईं ये 3 चीजें, सलमान खान ने बताया पर्दे के पीछे का सच

BB 19: टीवी पर एपिसोड में नहीं दिखाई गईं ये 3 चीजें, सलमान खान ने बताया पर्दे के पीछे का सच

संक्षेप: Bigg Boss 19 Unseen: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में कैसे कई बार एपिसोड में चीजें नहीं दिखाने के चलते दर्शकों को कनफ्यूजन हो जाता है, यह बात सलमान ने वीकेंड का वार में समझाई।

Sun, 12 Oct 2025 09:09 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बीते कई सालों से अलग-अलग कारणों के लिए ट्रोल किया जाता रहा है। लेकिन इनमें भी दर्शकों का सबसे मुख्य आरोप होता है भेदभाव करने का। कई बार दर्शकों को लगता है कि मेकर्स या फिर खुद सलमान खान खिलाड़ियों में भेदभाव कर रहे हैं। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? सलमान खान ने हालिया 'वीकेंड का वार' एपिसोड में इस बात का जवाब दिया और साथ ही यह भी बताया कि कई बार दर्शकों को इस तरह की गलतफहमी क्यों होती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सलमान खान पर लगते हैं ये आरोप

सलमान खान ने 'वीकेंड का वार' एपिसोड में दर्शकों के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें क्यों कई बार ऐसा लगता है कि वो खिलाड़ियों में भेदभाव कर रहे हैं। सलमान खान ने तान्या के साथ बातचीत के दौरान बताया कि लोग कुछ भी सोचते हैं, लेकिन उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ना चाहिए। सलमान ने कहा कि उनके ऊपर भी बाहर आरोप लगते रहते हैं कि कभी उन पर बायस्ड होने तो कभी गलत बात बोलने का आरोप लग जाता है। लेकिन इससे क्या फर्क पड़ता है। सलमान ने एक ऐसी बात भी बताई जो शो के हालिया एपिसोड में नजर नहीं आई थी।

एपिसोड में नहीं दिखाई गईं ये चीजें

सलमान खान ने बताया कि क्योंकि वो अमाल मलिक को पहले से जानते हैं, इसलिए उन्होंने अमाल को शो में इतना डांटा है, जितना उन्होंने अभी तक के किसी सीजन में किसी कंटेस्टेंट को नहीं डांटा। इसी तरह उन्होंने अभिषेक बजाज की जमकर तारीफ की है और उन्हें मोटिवेट किया है, लेकिन वो सब शो में नजर नहीं आया। सलमान कहना चाह रहे थे कि कई बार एडिटिंग में चीजें एडिट हो जाती हैं। उन्होंने एक और बात बताई जो दर्शकों को एपिसोड के दौरान नजर नहीं आई होगी। सलमान ने बताया कि तान्या जो बातें कहती हैं उनमें कई बार विरोधाभास होता है।

ये भी पढ़ें:BB 19: अब इस बात पर भिड़े अभिषेक-अमाल, घर में फिर हुई फिजिकल फाइट
ये भी पढ़ें:BB19: नॉमिनेट हुए ये चार दमदार कंटेस्टेंट, किसके एविक्शन का सबसे ज्यादा चांस

तान्या मित्तल को सलमान न लताड़ा

सलमान खान ने समझाया कि अगर वो अपनी मर्जी से साड़ी पहनकर आई थीं, तो पूल में फेंके जाने पर रोई क्यों? सलमान ने यह भी बताया कि अगर वह भावुक होकर रोईं तो फिर उन्होंने बाहर इतने सारे बिजनेस कैसे संभाले होंगे। सलमान खान ने तान्या मित्तल को लताड़ा और कहा- क्या आपने मुझे अपना बिजनेस असोसिएट समझा है। क्योंकि आप शायद यह सोच समझकर करती हैं ताकि जब मैं वीकेंड पर आऊं तो घंटों तक आपकी ही बातें करते रहूं। अप्रत्यक्ष रूप से तान्या को सलमान ने सबके सामने अटेंशन सीकर बताया। इस बात पर अमाल और जीशान भी राजी हुए।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।