Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीbigg boss 19 nominated contestants this week total 6 celebs under eviction risk this week
Bigg Boss 19 Nomination: साफ बच गए गौरव खन्ना और मृदुल, नॉमिनेशन्स में इस हफ्ते नपे ये 6 खिलाड़ी

Bigg Boss 19 Nomination: साफ बच गए गौरव खन्ना और मृदुल, नॉमिनेशन्स में इस हफ्ते नपे ये 6 खिलाड़ी

संक्षेप: Bigg Boss 19 nominations: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में इस हफ्ते एक-दो नहीं बल्कि 6 खिलाड़ी नॉमिनेट हो गए हैं। लिस्ट में अमाल मलिक से लेकर तान्या मित्तल तक का नाम शामिल है।

Mon, 29 Sep 2025 06:33 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 19 Nominated Contestants: रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' में इस हफ्ते गौरव खन्ना ने राहत की सांस ली। किसी भी घरवाले ने उन्हें नॉमिनेट नहीं किया है, लेकिन फिर भी कुल मिलाकर 6 खिलाड़ी नॉमिनेट हो गए हैं। कौन घर से बेघर होगा इस सवाल का जवाब तो हफ्ते के आखिर में 'वीकेंड का वार' में सलमान खान के सामने ही मिलेगा, लेकिन तब तक यह जान लीजिए कि किन-किन खिलाड़ियों के सिर पर एविक्शन की तलवार लटक रही है, ताकि आप अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी के लिए वोट करके उसे बचा सकें।

क्या था इस बार का नॉमिनेशन टास्क?

गार्डन एरिया में छोटी नावें और मिसाइलों वाला सेटअप लगाया गया था। हर खिलाड़ी के लिए एक नाव थी। हर खिलाड़ी किन्हीं 2 खिलाड़ियों का नाम ले सकता था। बिग बॉस ने बताया कि जैसे ही किसी खिलाड़ी का नाम 3 बार लिया जाएगा, वो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो जाएगा। कैप्टन फरहाना को एक एडवांटेज दिया गया था कि वो जिसका भी नाम लेंगी, वो बिना इस नियम को फॉलो किए सीधे नॉमिनेट हो जाएगा। फरहाना भट ने अशनूर कौर का नाम लेते हुए उन्हें एविक्शन के खतरे में डाल दिया है।

कौन-कौन हुआ एविक्शन के लिए नॉमिनेट?

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए कौन-कौन नॉमिनेट हुआ है, यह जानने से पहले यह जान लीजिए कि शहबाज, बशीर और मृदुल तिवारी इस हफ्ते नॉमिनेशन्स में सुरक्षित बच गए हैं। परफॉर्म नहीं करने के लिए बदनाम हो चुके गौरव खन्ना इस हफ्ते सुरक्षित हैं। बात नॉमिनेटेड खिलाड़ियों की करें तो बिग बॉस तक की एक पोस्ट के मुताबिक अमाल मलिक, नेहल चुदास्मा, कुनिका सदानंद, अशनूर कौर, नीलम गिरी, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल और जीशान कादरी पर इस हफ्ते घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है।

सलमान खान ने दी थी इन तीन को सलाह

बता दें कि बीते वीकेंड का वार में सलमान खान ने अभिषेक बजाज, अमाल मलिक और मृदुल तिवारी को हाइलाइट किया था। सलमान खान ने बताया था कि अमाल मलिक यहां अपनी इमेज सुधारने आए हैं, लेकिन शो में ऐसा बिलकुल भी नजर नहीं आ रहा है। मृदुल को घर में एक्टिव रहने के लिए कहा गया और अभिषेक बजाज को समझाया गया कि वो अशनूर के साये में रहना बंद करें।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।