Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 New Promo Video Elvish Yadav Comment on Ashnoor Kaur in Antidot Task

BB19: एल्विश यादव करवाएंगे 'जहरीला टास्क', सुनिए कुनिका-अशनूर के लिए कही गई क्या बातें

संक्षेप: Bigg Boss 19 New Promo Video: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का अपकमिंग एपिसोड काफी दिलचस्प रहने वाला है। एल्विश यादव घरवालों को एक टास्क करवाएंगे जिसमें सभी घरवाले एक दूसरे पर कटाक्ष करते दिखेंगे।

Sun, 5 Oct 2025 05:53 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
BB19: एल्विश यादव करवाएंगे 'जहरीला टास्क', सुनिए कुनिका-अशनूर के लिए कही गई क्या बातें

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' का शनिवार का एपिसोड काफी दमदार रहा। 'वीकेंड का वार' में सलमान खान ने अशनूर कौर से लेकर नेहल और कुनिका सदानंद तक को उनकी गलतियों का अहसास कराया। अब रविवार के एपिसोड में माहौल को थोड़ा लाइट करने की कोशिश की जाएगी। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि एक तरफ जहां घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होगी, वहीं दूसरी तरफ एक एक्स कंटेस्टेंट आकर घरवालों को 'जहरीला टास्क' करवाएंगे, जिसमें एंटीडोट के नाम पर घरवाले जमकर एक दूसरे के खिलाफ जहर उगलेंगे। जी हां, हम बात कर रहे हैं बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता रहे एल्विश यादव के बारे में।

एल्विश यादव करनाएंगे यह जहरीला टास्क

सलमान खान स्टेज पर एल्विश यादव का वेलकम करते हैं और उन्हें घर के भीतर भेजने से पहले कहते हैं कि जाओ, एकदम सिस्टम हैंग कर देना। एल्विश घर के भीतर जाते हैं और पहले प्रणित की टांग खींचते हैं। वो प्रणित से स्टोर रूम से जाकर कुछ सामान लाने को कहते हैं। ये बहुत सारी सिरेंज होंगी जिनमें कुछ भरा हुआ है। एक्टिविटी के बारे में बताते हुए एल्विश कहते हैं कि यह एंटीडोट है और आपको बताना है उस कंटेस्टेंट का नाम जिसमें बहुत विष भरा हुआ है और आप उसका विष निकालना चाहते हो।

घर में आफत की पुड़िया बनी बैठी हैं कुनिका

सबसे पहले जीशान कादरी को बुलाया जाता है और वह आकर बताते हैं कि अगर इस घर के भीतर 100 मुद्दे हैं ना, तो 95 में कुनिका जी हैं। यह सुनते ही बाकी घरवालों समेत कुनिका सदानंद की भी हंसी छूट जाती है। इसके बाद नेहल और फिर अभिषेक की बारी आती है। अभिषेक बजाज कहते हैं कि विष की बात हो और फरहाना की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। फरहाना को लगता है कि शायद अभिषेक उनका नाम लेंगे, वो खुद ही गेम जोन में पहुंच जाती हैं, लेकिन अभिषेक उन्हें सरप्राइज करते हुए कहते हैं कि तेरा नाम लूंगा नहीं वापस जा।

अशनूर कौर के लिए एल्विश ने क्या कहा?

अमाल मलिक इस टास्क में अशनूर कौर को बुलाकर उन्हें एंटीडोट देते हैं, लेकिन इसी दौरान एल्विश यादव ने कहा, "इसको तो कितना ही एंटीडोट दे लो, खत्म ना होना है जहर।" नेहल को प्रोमो वीडियो में जीशान कादरी को और मृदुल को तान्या मित्तल को एंटीडोट देते देखा जा सकता है। प्रणित मोरे बशीर को और फरहाना अभिषेक बजाज को एंटीडोट देंगी। जाहिर है यह टास्क घरवालों को अपने मन का मैल निकालने का मौका देगा, लेकिन साथ ही साथ उन्हें कई मुद्दे भी देगा जो घरवालों की आगे की जर्नी को प्रभाविक करते नजर आ सकते हैं।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।