Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Nagma Mirajkar Top 6 Contestants Basheer and Amaal not in List
Bigg Boss 19: नगमा बोलीं टॉप 6 में पहुंच सकते हैं ये खिलाड़ी, लिस्ट में नहीं है बशीर और अमाल का नाम

Bigg Boss 19: नगमा बोलीं टॉप 6 में पहुंच सकते हैं ये खिलाड़ी, लिस्ट में नहीं है बशीर और अमाल का नाम

संक्षेप: Bigg Boss 19 Top 6 Contestants: नगमा मिराजकर ने बताया कि उनके मुताबिक इस सीजन के टॉप 6 खिलाड़ी कौन से हो सकते हैं। लिस्ट में नगमा ने बशीर, अमाल और कुनिका जैसे खिलाड़ियों का नाम नहीं रखा है।

Wed, 17 Sep 2025 06:47 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट रहीं नगमा मिराजकर ने बताया है कि उनके मुताबिक कौन से खिलाड़ी टॉप 6 का हिस्सा बन सकते हैं। आवेद दरबार के साथ बिग बॉस हाउस में दाखिल हुईं नगमा को पिछले हफ्ते बिग बॉस हाउस से एविक्ट कर दिया गया था। यह एक डबल एविक्शन था जिसमें नगमा के साथ-साथ नतालिया को भी बेघर कर दिया गया। एविक्टेड कंटेस्टेंट नगमा के मुताबिक उनके बॉयफ्रेंड आवेद दरबार तो टॉप 6 में पहुंचने का दम रखते ही हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने 5 नाम और भी दिए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

नगमा के मुताबिक सीजन के टॉप 6 कंटेस्टेंट

नगमा मिराजकर ने बताया कि उनके मुताबिक प्रणित मोरे, आवेज दरबार, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, गौरव खन्ना और अभिषेक बजाज भी टॉप 6 में शामिल हो सकते हैं। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में गौरव खन्ना जहां अभी तक खास सक्रिय नहीं दिखे हैं, वहीं प्रणित मोरे भी ज्यादातर वक्त दूसरों के मुद्दों में लाइमलाइट ढूंढते नजर आए हैं। हालांकि अभिषेक बजाज, आवेज दरबार और अशनूर कौर समेत मृदुल तिवारी ने अलग-अलग वजहों से काफी लाइमलाइट ली है और दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है।

नगमा की भविष्यवाणी पर क्या बोली पब्लिक?

बात इस पर पब्लिक के रिएक्शन की करें तो एक फॉलोअर ने लिखा- लिस्ट में बशीर का नाम भी होना चाहिए। वहीं दूसरे ने लिखा- गलत अनुमान, इसीलिए नगमा खेल से बाहर है। एक फॉलोअर ने लिखा- ये नहीं जाएंगे। कर ही क्या रहे हैं, दूसरी वाली टीम ठीक है। किसी ने इन 6 को बिग बॉस हाउस में अभी तक के सबसे ठंडे कंटेस्टेंट बताया तो किसी ने लिखा कि नगमा खेल को समझ ही नहीं पाई इसीलिए एविक्ट हो गईं। असल में कौन खेल में अपनी रफ्तार कायम रखते हुए टॉप 6 तक पहुंच पाएगा, यह तो वक्त ही बताएगा।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।