Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Marks Want Gaurav Khanna Save And Mridul Tiwari Evict With Neelam Giri From Salman Khan Show Report
शॉकिंग! गौरव खन्ना को बचाने के लिए मेकर्स इस कंटेस्टेंट की देंगे कुर्बानी, नीलम गिरी के साथ हो जाएगा बाहर

शॉकिंग! गौरव खन्ना को बचाने के लिए मेकर्स इस कंटेस्टेंट की देंगे कुर्बानी, नीलम गिरी के साथ हो जाएगा बाहर

संक्षेप: 'बिग बॉस 19' में टास्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच जमकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में अब हर किसी की धड़कने इस बात से बढ़ी हुई हैं कि इस वीकेंड किस कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म होगा। इसी बीच अब एक मजबूत कंटेस्टेंट के बाहर होने की खबर सामने आ रही है।

Thu, 25 Sep 2025 05:58 PMPriti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है ये और भी ज्यादा एंटरटेनिंग होता जा रहा है। इस शो को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। शो को लेकर हर दिन नई अपडेट सामने आ रही है। शो में टास्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच जमकर घमासान मचा हुआ है। ऐसे में अब हर किसी की धड़कने इस बात से बढ़ी हुई हैं कि इस वीकेंड किस कंटेस्टेंट का सफर शो से खत्म होगा। इसी बीच अब एक मजबूत कंटेस्टेंट के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। आइए जानते हैं कौन है वो?

इस कंटेस्टेंट को मेकर्स करेंगे बाहर?

सलमान खान होस्टेड 'बिग बॉस 19' को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। bigboss__khabriii ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें बताया है कि इस हफ्ते नीलम गिरी का घर से बेघर होना तो तय है। नीलम के साथ एक और कंटेस्टेंट के जाने की खबर है। रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स चाहते हैं कि इस हफ्ते नीलम गिरी के साथ मृदुल तिवारी को भी घर से बाहर किया जाए। इससे एक बात क्लियर है कि गौरव खन्ना नहीं बल्कि मृदुल का सफर खत्म होगा। हालांकि, अभी मृदुल के एविक्ट होने की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बिग बॉस 19 में बचे ये कंटेस्टेंट

बिग बॉस 19 से नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर के बाहर हो चुकी हैं। शो में अब फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, बसीर अली, अशनूर कौर, अवेज दरबार, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, नेहल चुडासमा, अमाल मलिक, आईजी प्रणित मोरे, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा बचे हैं।

Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।