Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Malti Chahar as Wild Card Entry Cricketer Deepak Chahar in to Introduce Sister

Bigg Boss 19: मालती के आते ही शुरू होगा नया क्लेश, तान्या मित्तल से इस बात पर होगी दुश्मनी

संक्षेप: Bigg Boss 19: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही एक नया ट्विस्ट आएगा। तान्या मित्तल और मालती चहर के बीच क्लेश हो जाएगा। जानिए शो के अपकमिंग ट्विस्ट।

Sun, 5 Oct 2025 09:59 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
Bigg Boss 19: मालती के आते ही शुरू होगा नया क्लेश, तान्या मित्तल से इस बात पर होगी दुश्मनी

Bigg Boss 19 Wild Card Entry: 'वीकेंड का वार' के रविवार के एपिसोड में सलमान खान स्टेज पर अपने साथ क्रिकेटर दीपक चहर को बुलाएंगे। सीजन की दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री मालती चहर से पहले घर में काफी तगड़ा माहौल बनाया जाएगा। शो का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि सलमान खान पहले तो स्टेज पर मालती के भाई और इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चहर का वेलकम करते हैं और फिर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की घर में एंट्री और उनके यह सीजन जीतने की संभावना के बारे में बात करते हैं। बताया यह भी जा रहा है कि मालती के घर में कदम रखत ही एक नया ट्विस्ट आएगा और तान्या से उनकी दुश्मनी बढ़ेगी।

वाइल्ड कार्ड से पहले होगी दीपक की एंट्री

प्रोमो वीडियो में सलमान खान दीपक से कहते हैं कि कब से लोग इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन के दूसरे वाइल्ड कार्ड सदस्य कौन होंगे। सलमान खान दीपक से पूछते हैं कि आपकी तो पूरी फैमिली ने अभी तक शो स्टडी किया होगा। दीपक चहर स्टेज पर शो के बारे में कहते हैं, "मुझे लगता है कि यह शो क्रिकेट से ज्यादा मुश्किल है, क्योंकि घर के अंदर आपको पता ही नहीं है कि आपका दुश्मन कौन है और आपका दोस्त कौन है।" सलमान खान इसके बाद दीपक से पूछते हैं कि जीतने के कितने चांज हैं?

अमाल से दोस्ती बढ़ाएंगी मालती चहर

इस बार दीपक चहर जवाब देते हैं कि यह तो जब मैं जाऊंगा, थोड़ा बहुत देखूंगा उसके बाद तय होगा, लेकिन चांसेज बहुत स्ट्रॉन्ग हैं। बता दें कि दीपक की बहन मालती चहर एक एक्ट्रेस, मॉडल और राइटर हैं। क्योंकि मालती एक बड़ा नाम हैं और उनका सोशल मीडिया पर भी दबदबा है, ऐसे में वह घरवालों के लिए अलग तरह की मुश्किलें खड़ी करती नजर आ सकती हैं। सोशल मीडिया पर उपलब्ध गॉसिप्स के मुताबिक बिग बॉस हाउस में दाखिल होते ही मालती ने गेम पलट दिया है। उनकी नजदीकी अमाल मलिक से बढ़ने लगी है और यह देखकर तान्या मित्तल परेशान होती नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:एल्विश यादव करवाएंगे 'जहरीला टास्क', सुनिए कुनिका-अशनूर के लिए कही गई क्या बातें
ये भी पढ़ें:करण जौहर नहीं चाहते कि एक्टर बनें उनके बच्चे, न्यूकमर एक्टर्स पर निकाया गुस्सा

तान्या और मालती के बीच होगा क्लेश

बता दें कि घर के अंदर तान्या मित्तल और शहबाज जैसे खिलाड़ियों का गेम ज्यादातर अमाल मलिक पर ही टिका हुआ है। क्योंकि अमाल शो के सबसे पॉपुलर खिलाड़ियों में से एक हैं, ऐसे में उनके साथ रहकर शहबाज और तान्या जैसे खिलाड़ी लगातार स्क्रीन टाइम पाने में कामयाब हो जाते हैं। अब देखना यह है कि क्या इस वजह से तान्या मित्तल और मालती चहर के बीच क्लेश होनी शुरू होगा? कई ऐसे सवाल हैं जिनके जवाब हमें अपकमिंग एपिसोड में मिलेंगे, तब तक दर्शकों को मालती चहर की एंट्री का इंतजार करना होगा।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।