Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Kunickaa Sadanand son Ayaan lal said if mom wants then zeishan quadri bhai will be zeishan quadri uncle
BB19: कुनिका के बेटे का बयान, अगर मम्मा को जीशान पसंद आते हैं तो उन्हें भाई से अंकल बना दूंगा

BB19: कुनिका के बेटे का बयान, अगर मम्मा को जीशान पसंद आते हैं तो उन्हें भाई से अंकल बना दूंगा

संक्षेप: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार पर नजर आने के बाद कुनिका सदानंद के छोटे बेटे इंटरव्यूज दे रहे हैं। उन्होंने हाल ही में दिए इंटरव्यू में अपनी मम्मा और जीशान की केमिस्ट्री पर बात की।

Wed, 10 Sep 2025 01:33 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 19’ के सदस्य जीशान कादरी और कुनिका सदानंद का हैशटैग वायरल हो रहा है। दोनों के ऊपर मीम्स बन रहे हैं और सामने आया लेटेस्ट प्रोमो जिसमें कुनिका, जीशान को प्रपोज करती नजर आ रही हैं, तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान कुनिका के छोटे बेटे अयान लाल से पूछा गया कि उनका इस रिश्ते पर क्या कहना है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जीशान को बताया "लकी मैन"

सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में अयान ने कहा, “जीशान भाई बहुत मजाकिया हैं। मैं बस यही कहूंगा कि लकी मैन। हैशटैग जीकु तो मतलब वायरल हो रहा है, बहुत वायरल हो रहा है। जब मैं मम्मा से मिलने वीकेंड का वार पर गया था तब उन्होंने मम्मा का हाथ पकड़कर बात की थी और हग भी किया था। जीशान भाई अच्छे इंसान तो हैं।”

‘खुले दिल से स्वागत करूंगा’

अयान ने आगे कहा, “अगर मेरी मम्मा को जीशान भाई पसंद आते हैं तो मैं खुले दिल से उनका स्वागत करूंगा। उन्हें जीशान भाई से जीशान अंकल बना दूंगा।” उनका ये बयान सुनकर हर कोई हैरान रह गया।

रिश्ता नहीं चलेगा

हालांकि, जब अयान से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि उनकी मम्मा और जीशान का रिश्ता चल सकता है, तो उन्होंने हिचकिचाते हुए कहा, “नहीं! दोनों बहुत गुस्से वाले हैं।” इतना ही नहीं, अयान ने फरहाना का प्रपोजल भी ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास दिल लगाने के लिए टाइम नहीं है।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।