Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Contestants Fees Gaurav Khaana Highest Paid Kunickaa Sadanand Amaal Mallik know who is getting what
बसीर से कम है कुनिका सदानंद की फीस? जानें बिग बॉस में कितना कमा रहे जीशान और तान्या मित्तल

बसीर से कम है कुनिका सदानंद की फीस? जानें बिग बॉस में कितना कमा रहे जीशान और तान्या मित्तल

संक्षेप: बिग बॉस के इस सीजन में सबसे ज्यादा फीस कमाने वाले कंटेस्टेंट गौरव खन्ना हैं। कमाई के मामले में शो में दूसरे नंबर पर अमाल मलिक हैं। आइए जानते हैं कुनिका, मृदुल और बाकी सदस्यों की कमाई। 

Wed, 17 Sep 2025 05:44 PMHarshita Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 19 बेहद दिलचस्प आ रहा है। इस शो की शुरुआत ही धमाकेदार हुई है। शो में कई जानेमाने चेहरे पहुंचे हैं। इन चेहरों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर गौरव खन्ना हैं। कथित तौर पर गौरव खन्ना को हर हफ्ते शो के लिए 17.5 लाख रुपये मिल रहे हैं। इसका मतलब है गौरव खन्ना को हर दिन 2.5 लाख रुपये मिल रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दूसरे नंबर पर अमाल मलिक

टाइम्स ऑफ इंडिया और डेकेन क्रॉनिकल की रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर अमाल मलिक को इस शो के लिए हर हफ्ते 8.75 लाख रुपये मिल रहे हैं। इसका मतलब है अमाल मलिक हर दिन 1.25 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं।

कितनी है अशनूर और आवेज की फीस

अशनूर कौर और आवेज दरबार की बात करें तो इन दोनों कंटेस्टेंट्स को 6 लाख रुपये हर हफ्ते मिल रहे हैं। वहीं, तान्या मित्तल और बसील अली हर हफ्ते 3 से 6 लाख रुपये की कमाई कर रहे हैं।

जीशान को मिल रहे इतने लाख

कुनिका सदानंद की बात करें तो उन्हें इस शो में हर हफ्ते दो से चार लाख रुपये मिल रहे हैं। मृदुल तिवारी की बात करें तो उन्हें हर हफ्ते 4 से 6 लाख रुपये मिल रहे हैं। जीशान कादरी के बारे में बात करें तो उन्हें हर हफ्ते 2 से 5 लाख रुपये मिल रहे हैं।

Harshita Pandey

लेखक के बारे में

Harshita Pandey
हर्षिता पांडेय लाइव हिन्दुस्तान में एंटरटेनमेंट सेक्शन में काम कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आज तक में काम कर चुकी हैं। एंटरटेनमेंट के अलावा मेंटल हेल्थ की खबरों में रुचि रखती हैं। काम से इतर वह अपना अधिकांश वक्त फिल्में देखने में बिताती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।