Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Captaincy Task After Farhana Bhatt Nehal Chudasama Become New Captain Of The Salman Khan House
Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट के बाद ये कंटेस्टेंट बना घर का नया कैप्टन, अब शुरू होगा असली गेम

Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट के बाद ये कंटेस्टेंट बना घर का नया कैप्टन, अब शुरू होगा असली गेम

संक्षेप: टास्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच बवाल भी जमकर हो रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान जमकर बवाल हुआ। आने वाले लेटेस्ट एपिसोड में मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच काफी झगड़ा हुआ।

Thu, 9 Oct 2025 12:26 PMPriti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का घर इस वक्त पूरी तरह से युद्ध का मैदान बना हुआ है। ये शो इस वक्त काफी सुर्खियों में है। इस शो को लेकर ऑडियंस का भी क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। घर में हर दिन नए टास्क होते दिख रहे हैं। इन टास्क को लेकर कंटेस्टेंट के बीच बवाल भी जमकर हो रहे हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान जमकर बवाल हुआ। आने वाले लेटेस्ट एपिसोड में मालती चाहर और फरहाना भट्ट के बीच काफी झगड़ा हुआ। इसका प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कैप्टेंसी टास्क में हुआ बवाल

'बिग बॉस 19' शो के कैप्टेंसी टास्क का नया प्रोमो सामने आया है, जो काफी बवालिया है। ये एपिसोड शुक्रवार को दिखाया जाएगा। इस प्रोमो टास्क में नीलम और नेहल की भिड़ंत हो गई थी। साथ ही मालती और फरहाना भी आपस में भिड़ गई थीं। वहीं, कप्तान बनने की रेस में मृदुल तिवारी और शहबाज बदेशा की भी भिड़ंत होगी। खैर, इस कैप्टेंसी टास्क से नए कैप्टन का चयन नहीं हुआ है। वोटिंग ट्रेंड के हिसाब से नया कैप्टन चुना जाएगा। जिस कैप्टन को सबसे कम वोट मिले हैं, वो कैप्टन बनेगा। अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि एक्स कैप्टंस असेंबली रूम में वोट करने के लिए मौजूद नहीं होंगे।

कम वोट के चलते ये कंटेस्टेंट बना कैप्टन

टास्क में सभी सदस्यों को दो-दो लोगों के नाम देने होंगे। मृदुल ने - नेहल और तान्या का नाम लिया, जीशान ने- तान्या और अशनूर का नाम लिया, कुनिका सदानंद ने - तान्या और शहबाज का, अशनूर ने- तान्या और शहबाज, तान्या - नेहल और अशनूर, शहबाज - नेहल और अशनूर, नेहल - तान्या और शहबाज, प्रणित - तान्या और शहबाज। अब ट्विस्ट यह होगा कि जिस सदस्य को सबसे कम वोट मिलेंगे वही घर का कप्तान होगा। इस टास्क में नेहल चुडासमा को सबसे कम वोट मिलते हैं और वह घर की नई कप्तान बना दी जाएगी। बिग बॉस का ये फैसला सुनकर सभी हैरान हो जाएंगे। बता दें कि यह एपिसोड कल शुक्रवार को दिखाया जाएगा।

Priti Kushwaha

लेखक के बारे में

Priti Kushwaha
डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में करीब 8 साल से अधिक का अनुभव। मनोरंजन, लाइफ स्टाइल पर काम कर चुकी हूं। कानपुर, मेरठ, रोहतक, जयपुर और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुकी हूं। कानपुर यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है। साथ ही भारतीय विद्या भवन से हिंदी पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। हिन्दुस्तान लाइव से जुड़ने से पहले हिन्दुस्तान प्रिंट मीडिया, दैनिक भास्कर प्रिंट, राजस्थान पत्रिका डिजिटल, गृहलक्ष्मी, दैनिक जागरण डिजिटल जैसे मीडिया संस्थानों में काम किया। पिछले एक साल से प्रीति कुशवाहा लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़ी हैं और एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।