Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Ashnoor Kaur Parents Interview Talked About Ashnoor Kaur Abhishek Bajaj Relationship Weekend ka Vaar
Bigg Boss 19: अशनूर की मम्मा ने दिया इंटरव्यू, बोलीं- हर वीकेंड का वार पर उसे टारगेट किया जा रहा है

Bigg Boss 19: अशनूर की मम्मा ने दिया इंटरव्यू, बोलीं- हर वीकेंड का वार पर उसे टारगेट किया जा रहा है

संक्षेप: Bigg Boss 19: ‘बिग बॉस 19’ के वीकेंड का वार के बाद अशनूर कौर के पैरेंट्स ने मीडिया को इंटरव्यूज दिए हैं। उन्होंने साफ कहा है कि उसे हर वीकेंड का वार पर टारगेट किया जा रहा है।

Mon, 6 Oct 2025 08:16 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

‘बिग बॉस 19’ की सदस्य अशनूर कौन के पैरेंट्स ‘वीकेंड का वार’ के बाद मीडिया को इंटरव्यूज दे रहे हैं। अशनूर की मम्मा का मानना है कि हर ‘वीकेंड का वार’ पर अशनूर को टारगेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि हर वीकेंड का वार पर उसे टारगेट किया जा रहा है। अभी तो वो ले रही है क्योंकि वो बहुत स्ट्रॉन्ग गर्ल है, लेकिन मुझे डर है कि ऐसा पल न आ जाए जब वो टूट जाए।’ इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि मैं वीकेंड का वार देखने के बाद बहुत रोई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में अशनूर के पापा ने कहा, ‘अभिषेक और उनकी एक्स वाइफ के बीच क्या हुआ वो हमें नहीं पता है। अशनूर की बॉन्डिंग सबके साथ अच्छी है फिर चाहे वो मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना, आवेज दरबार हो। अभिषेक के साथ ज्यादा है क्योंकि दोनों पंजाबी हैं और दोनों दिल्ली से हैं।’ वहीं मम्मा बोलीं, ‘मुझे दोनों की दोस्ती दिख रही है। उसके अलावा और कुछ नहीं दिख रहा। फैंस भी उनकी दोस्ती की तारीफ कर रहे हैं। वो पूरा ग्रुप ही ऐसा है। उनके लिए दोस्ती सबसे ऊपर है।’

अशनूर की मम्मा ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि अशनूर को दोस्ती रखनी चाहिए, लेकिन अपना गेम भी खेलना चाहिए।’ वहीं पापा बोले, ‘गौरव खन्ना ने अशनूर को सही सलाह दी है। वो यही समझा रहे थे कि दोनों की पर्सनैलिटी निखरकर आए। ये सही भी है। सलमान खान भी यही समझा रहे हैं और वो समझ भी रही हैं। मुझे उसपर गर्व है।’

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।