Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 19 Amaal Mallik Brother Armaan Accuses Makers of showing amaal in bad light call it toxic

'अमाल को जानबूझकर…', भाई अरमान मलिक ने बिग बॉस मेकर्स पर लगाया आरोप

संक्षेप: अरमान मलिक ने बिग बॉस 19 के मेकर्स पर नाराजगी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मेकर्स जानबूझकर उनके भाई को गलत दिखा रहे हैं। उन्होंने इस चीज को टॉक्सिक बताया है। 

Sat, 4 Oct 2025 09:13 PMHarshita Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on
'अमाल को जानबूझकर…', भाई अरमान मलिक ने बिग बॉस मेकर्स पर लगाया आरोप

बिग बॉस 19 के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट्स में से एक अमाल मलिक के भाई अरमान मलिक ने मेकर्स से नाराजगी जताई है। उनका आरोप है कि एपिसोड के प्रोमो को इस तरह एडिट किया गया है कि उनका भाई गलत नजर आए। उन्होंने कहा कि एडिटिंग में ये छिपाया गया कि कैसे लोगों ने उन्हें प्रवोक किया और फिर झगड़ा हुआ।

अरमान ने मेकर्स पर लगाए आरोप

शुक्रवार को अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच एक गंभीर लड़ाई देखने को मिली थी। लड़ाई का एक प्रोमो भी सामने आया था। उस प्रोमो को लेकर ही अरमान ने नाराजगी जताई है। अरमान ने शुक्रवार को पोस्ट करके मेकर्स पर आरोप लगाया कि उनके भाई को जानबूझकर गलत दिखाया जा रहा है।

अरमान का पोस्ट

अरमान ने किया था ये ट्वीट

अरमान मलिक ने लिखा- जिस तरह से वो प्रोमो एडिट करते हैं अमाल को गलत दिखाने के लिए और फिर छिपाते हैं कि कैसे दूसरे उसे प्रवोक कर रहे हैं और उसके साथ बुरा बर्ताव कर रहे हैं, ये पागलपन है। ये शो और इसकी टॉक्सिसिटी थकाने वाली है। कभी पसंद नहीं आया, कभी आएगा भी नहीं। बस प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरा भाई इन सब के बीच सही रहे। हालांकि, सिंगर ने बाद में अपना ये एक्स पोस्ट डिलीट कर दिया।

बता दें, शुक्रवार के एपिसोड में अमाल और अभिषेक के बीच अशनूर कौर को लेकर लड़ाई हो गई थी। लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि दोनों के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। घरवालों को बीच-बचाव करने आना पड़ा था।

Harshita Pandey

लेखक के बारे में

Harshita Pandey
हर्षिता पांडेय लाइव हिन्दुस्तान में एंटरटेनमेंट सेक्शन में काम कर रही हैं। उन्हें पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह आज तक में काम कर चुकी हैं। एंटरटेनमेंट के अलावा मेंटल हेल्थ की खबरों में रुचि रखती हैं। काम से इतर वह अपना अधिकांश वक्त फिल्में देखने में बिताती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।