बिग बॉस 18 से कट गया इस कंटेस्टेंट का पत्ता? मिड एविक्शन में आया बड़ा ट्विस्ट
- बिग बॉस 18 इस वक्त दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। शो से लगातार नई अपडेट्स सामने आ रही हैं। शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, घरवालों का असली चेहरा सामने आ रहा है। ऐसे में अब 'मिड वीक एविक्शन' में इस वाइल्ड कार्ड हसीना के आउट होने की खबर आ रही है।
बिग बॉस 18 का इस बार का वीकेंड का वार काफी दिलचस्प होने वाला है। इस बार घर में जहां एक तरफ सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। वहीं, दूसरी तरफ इस वीक एक नहीं बल्कि डबल एविक्शन होने की खबर आ रही है। ऐसे में अब 'मिड वीक एविक्शन' में इस वाइल्ड कार्ड हसीना के आउट होने की खबर आ रही है। आइए जानते हैं कौन है वो?
क्या घर से बेघर हुई ये कंटेस्टेंट
बिग बॉस 18 में हाल ही में तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एडन रोज, अदिति मिस्त्री और यामिनी मल्होत्रा ने घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की है। वहीं, अब इन तीनों पर ही खतरा मंडरा रहा है। बिग बॉस ने हाल ही में ऐलान किया था कि जो भी इस घर में रिश्ते नहीं बना पाएंगे, उन्हें हाल ही में बिग बॉस ने इन तीनों से कहा था कि घरवालों के साथ बने रिश्ते ये तय करेंगे कि कौन घर में रहेगा और कौन बाहर जाएग। ऐसे में खबर आ रही है कि बिग बॉस 18 के इस एविक्शन टास्क में अदिति मिस्त्री को घरवालों ने एविक्ट कर दिया है। हालांकि इस बात को लेकर अब तक मेकर्स या चैनल की तरफ से किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है।
इन पर लटकी नॉमिनेशन की तलवार
बिग बॉस 18 में पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी घर से बाहर जाने के लिए 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। इस लिस्ट में साउथ एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन, पॉलिटिशियन तेजिंदर बग्गा, 'लाइफ कोच' सना अरफीन खान, 'स्प्लिट्सविला' फेम कशिश कपूर, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा को घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है। अगर अदिति मिस्त्री के आउट होने की खबर सही है तो अब देखना ये होगा कि अगला नंबर किसका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।