Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Sunidhi Chauhan will Be sharing the stage with Salman Khan Report

बिग बॉस 18 में आ रही हैं सुरों की मल्लिका, वीकेंड का वार में लगेगा गानों का तड़का, नाम जानकर होंगे खुश

  • बिग बॉस 18 के शुरुआत में जहां कई कंटेस्टेंट काफी खुलकर खेल रहे थे, वहीं अब वो फीके नजर आ रहे हैं। तो कई घरवालों का गेम अब सामने आ रहा है। ऐसे में अब शो काफी दिलचस्प होता जा रहा है। ऐसे में अब घर में एक खास मेहमान के आने की खबर आ रही है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 5 Dec 2024 07:12 AM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस 18 के घर का माहौल इस वक्त काफी गरमाया हुआ है। शो में अब कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाई झगड़े देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों शो पर काफी तमाशा देखने को मिला। कंटेस्टेंट अब जीत को लेकर किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं। ऐसे में अब शो पर हर वीकेंड का वार घर में एंट्री करने वाले गेस्ट इस शो को और भी ज्यादा दिलचस्प बना रहे हैं। बीते दिनों जहां घर में अनुराग कश्यप, शालिनी पासी और सौरभ द्विवेदी के प्रोमो सामने आए। वहीं, अब एक और बड़ी स्टार के बतौर गेस्ट आने की खबर सामने आ रही है। इनके आने के बाद घर में चार चांद लगने वाला है।

शो आ रही हैं ये बड़ी स्टार

बिग बॉस 18 को लेकर अब एक और नई अपडेट सामने आ ही है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, अनुराग कश्यप और शालिनी पासी के बाद, अब सलमान खान के शो पर सुरों की मल्लिका सुनिधि चौहान आ रही हैं। सुनिधि बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार की शोभा बढ़ाएंगी। शो पर सुनिधि शो में गेस्ट के तौर पर आएंगी और अपने आने वाले गाने 'आज़ाद' का प्रमोशन करेंगी। अगर सुनिधि आती हैं तो ये तय है कि शो का पूरा माहौल ही संगीतमय हो जाएगा।

घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये सदस्य

शो जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से घर के कमजोर सदस्य बेघर हो रहे हैं। इस बार बाहर होने के लिए 6 सदस्य नॉमिनेट हुए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस तक के मुताबिक घर से बेघर होने के करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, सारा अरफीन खान, कशिश कपूर, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर नॉमिनेट हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें