Bigg Boss 18 Top Contestants List Karanveer Mehra Still on the Top BB18: इस हफ्ते टॉप 10 में कौन बना नंबर वन? जान लीजिए बिग बॉस 18 की रैंकिंग लिस्ट, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Top Contestants List Karanveer Mehra Still on the Top

BB18: इस हफ्ते टॉप 10 में कौन बना नंबर वन? जान लीजिए बिग बॉस 18 की रैंकिंग लिस्ट

  • Bigg Boss 18 Top Contestants: बिग बॉस 18 के टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में फिर एक बार करणवीर मेहरा को नंबर वन पोजिशन मिली है। जानिए किसके जीतने का सबसे ज्यादा है चांस।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on
BB18: इस हफ्ते टॉप 10 में कौन बना नंबर वन? जान लीजिए बिग बॉस 18 की रैंकिंग लिस्ट

Bigg Boss 18 Top Contestants List: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का सफर लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। कौन से खिलाड़ी ग्रैंड फिनाले तक सफर तय कर पाएंगे इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है। टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, रजत दलाला, चुम दरंग, चाहत पांडे, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, श्रुतिका अर्जुन और शिल्पा शिरोदकर को जगह मिली है। लेकिन सवाल यह है कि टॉप 3 में कौन से खिलाड़ी पहुंच पाए हैं।

किसके जीतने का सबसे ज्यादा चांस

बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस खबरी ने पोस्ट किया है कि सबसे ज्यादा रेटिंग के साथ करणवीर मेहरा पहली पोजिशन पर आ गए हैं। लिस्ट में दूसरी पोजिशन पर विवियन डीसेना रहे हैं और तीसरी पोजिशन रजत दलाल को मिली है। चुम दरंग लिस्ट में चौथी पोजिशन पर रही हैं, लेकिन फीमेल खिलाड़ियों के मामले में वह सबसे ऊपर हैं। चाहत पांडे लिस्ट में पांचवीं पोजिशन पर आ गई हैं। अविनाश मिश्रा नंबर 6 पर रहे हैं और कशिश कपूर नंबर 7 पर रहे हैं। ईशा सिंह नंबर 8 पर रही हैं।

ऑरमैक्स की रेटिंग में यह नंबर वन

श्रुतिका सिंह और शिल्पा शिरोदकर लिस्ट में नंबर 10 पर आ गए हैं। बता दें कि ऑरमैक्स मीडिया की लिस्ट में रजत दलाल पहले नंबर पर रहे हैं और विवियन डीसेना को दूसरी पोजिशन मिली है। वहीं करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोदकर को तीसरी और चौथी पोजिशन मिली है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का इस बार का सीजन खास टीआरपी नहीं ला रहा है, इसीलिए खबर है कि इस बार मेकर्स शो को एक्सटेंड नहीं करेंगे। ज्यादातर सीजन्स में मेकर्स टीआरपी को ध्यान में रखते हुए हर बार सीजन को एक्सटेंड करते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।