Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Time God Winner Vivian DSena Second Two Contestant In Jail Latest Promo Viral

Bigg Boss 18: टाइम गॉड की होने वाली है अग्निपरीक्षा, दो कंटेस्टेंट को जेल भेजेंगे विवियन डीसेना, घर में मचा बवाल

  • अब बिग बॉस के घर की कमान बिग बॉस के लाडले यानी विवियन डीसेना के हाथ में गई है। बिग बॉस ने विवियन को पावर दी है कि वो घर के दो सदस्यों को जेल में भेज सकते हैं। अब बस इसी बात को लेकर घरवालों के बीच जंग छिड़ गई हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 09:50 AM
share Share

Bigg Boss 18 New Promo: सलमान खान होस्टेड शो बिग बॉस 18 हर दिन और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। ये कहना बेहद मुश्किल होगा कि कब घर की सत्ता किसके हाथ चली जाए। ऐसे में अब घर की कमान बिग बॉस के लाडले यानी विवियन डीसेना के हाथ में गई है। बिग बॉस ने विवियन को पावर दी है कि वो घर के दो सदस्यों को जेल में भेज सकते हैं। अब बस इसी बात को लेकर घरवालों के बीच जंग छिड़ गई हैं। हर कोई खुद को जेल में जाने से बचाने के लिए नए-नए बहाने बताते नजर आ रहे हैं।

घर में टाइम गॉड की होने वाली है अग्निपरीक्षा

बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। इसमें बिग बॉस विवियन से कहते हैं, आज आप टाइम गॉड बनने के काबिल क्यों हैं ये साबित करना है। यानी इस घर में टाइम गॉड की अग्निपरीक्षा होने वाली है। आप मुझे अभी इसी वक्त उन दो सदस्यों का नाम बताएंगे, जिन्हें आप जेल में कैद करना चाहते हैं। ये बात सुनते ही रजत कहते हैं कि अंदर कोई एक सदस्य ऐसा होना चाहिए जो कोई भी कंडीशन हो तो खाना निकाल कर दे। इसके बाद सभी एक दूसरे की कमियां बताना शुरू कर देते हैं ताकि वो खुद तो बच जाएं और दूसरा जेल में चला जाए।

रजत को जेल में देखना चाहती हैं श्रुतिका

रजत ने विवियन से कहा, 'न्यूट्रल, जेल में जाना एक टास्क है, जो मेरे को नहीं लगता कि न्यूट्रल होने की वजह से जाना चाहिए।' इसके बाद श्रुतिका रजत के लिए कहती हैं' वो बाहर काफी बोर लग रहे हैं। उन्हें अंदर जाने का मौका अगर मिल रहा है तो मुझे लगता है कि उन्हें जाना चाहिए शायद वहां पर उनका गेम नजर आए।' इसे बाद विवियन ने श्रुतिका से पूछा कि आपको जेल चाहिए। इस पर वो कहती हैं कि न। मना करने का रीजन पूछने पर वो कहती हैं, क्योंकि मैं फेक नहीं बन रही हूं। इसके बाद विवियन कहते हैं कि मैं इन दो लोगों को जेल भेज रहा हूं। अब ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा कि वो कौन दो लोग होंगे जिन्हें विवियन जेल भेजेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें