Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Salman Khan and Bigg Boss 16 Abdu Rozik co host show chota bhaijan says can not wait

Bigg Boss 18: सलमान खान के साथ बिग बॉस 18 होस्ट करेंगे छोटे भाईजान, अब्दू रोजिक बोले- इंतजार…

  • बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म हो चुका है। अब दर्शकों को बिग बॉस 18 का इंतजार है। इस बीच बिग बॉस 18 को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 08:55 AM
share Share

बिग बॉस ओटीटी 3 खत्म होने के बाद दर्शकों को बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार है। हर किसी की निगाहें इस चीज पर टिकी हैं कि बिग बॉस 18 के घर में कौन-कौन नजर आएगा। इस बीच खबर आ रही है कि बिग बॉस 18 में सलमान खान के साथ एक और होस्ट होंगे। शो में को-होस्ट के तौर पर बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट अब्दू रोजिक नजर आएंगे। अब्दू रोजिक ने कहा कि वो शो का हिस्सा होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं। 

सलमान खान के साथ को होस्ट होंगे अब्दू रोजिक

ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, तजाकिस्तान के सिंगर अब्दू रोजिक शो के स्पेशल सेगमेंट्स होस्ट करते नजर आएंगे। अब्दू रोजिक ने खुद इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने कहा, "मैं बिग बॉस 18 के साथ इस नई भूमिका में आने को लेकर रोमांचित है। बिग बॉस 16 में मेरी जर्नी बहुत प्यारी रही, और मैं अपनी एनर्जी और जोश शो के स्पेशल सेगमेंट्स में लाने को लेकर उत्साहित हूं। मैं अपनी भाषा और वोकल स्किल्स को लेकर बहुत मेहनत कर रहा हूं ताकि मैं अपना बेस्ट दे सकूं। मैं दर्शकों को ये दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कि हमारे पास क्या है।"

क्या बोले अब्दू रोजिक?

अब्बू रोजिक ने वादा किया कि वो दर्शकों के लिए बिग बॉस 18 में एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आएंगे। उन्होंने कहा, "फिर से बिग बॉस का हिस्सा होने पर घर आने जैसा महसूस हो रहा है, लेकिन इस बार नए रोल और नई जिम्मेदारी के साथ। मैं उन पलों और सरप्राइज का इंतजार कर रहा हूं जो हमने प्लान किए हैं। यह उत्सहा से भरा होने वाला सीजन होगा, और मैं आशा करता हूं मैं शो कुछ स्पेशल लेकर आउं जो दर्शकों को बहुत पसंद आएगा।"

अब्दू रोजिक बिग बॉस 16 का हिस्सा रहे थे। शो में उन्हें बेहद पसंद भी किया गया था। शो में उनकी दोस्ती एमसी स्टैन, शिव ठाकरे, साजिद खान, निमृत अहलूवालिया और सुम्बुल तौकीर के साथ थी। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें