Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में होगा AI का इस्तेमाल, शो का हिस्सा बनेगी भारत की पहली एआई इन्फ्लुएंसर?
- ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने वाले संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में सिर्फ टीवी जगत के जाने-माने सेलेब्स का ही नाम नहीं है, बल्कि एआई इन्फ्लुएंसर का भी नाम है। आइए आपको इस एआई इन्फ्लुएंसर के बारे में बताते हैं।
सलमान खान का रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ टीवी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ये शो 5 अक्टूबर से ऑनएयर होगा। सामने आए प्रोमो के मुताबिक, इस बार शो फ्यूचर और टाइम पर आधारित होगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि मेकर्स ने शो के लिए भारत की पहली एआई इन्फ्लुएंसर को अप्रोच किया है। इस इन्फ्लुएंसर का नाम नैना द एआई सुपरस्टार है।
शो में क्या करेंगी नैना?
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की पहली एआई सुपरस्टार नैना ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बन सकती हैं। हालांकि, अभी तक ये बात साफ नहीं हो पाई है कि नैना, शो में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगी या फिर मेकर्स के साथ मिलकर गेम को और रोचक बनाएंगी।
नैना का रिएक्शन
अभी तक मेकर्स ने तो एआई इन्फ्लुएंसर के ‘बिग बॉस 18’ में शामिल होने वाली खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है। लेकिन नैना ने रिएक्शन दे दिया है। नैना ने इंस्टाग्राम पर अपने ‘बिग बॉस 18’ में शामिल होने वाली खबर को शेयर करते हुए लिखा, ‘सच में? ये बात तो मुझे भी नहीं पता थी।’
कौन हैं नैना?
नैना, वर्चुअल इन्फ्लुएंसर हैं। अवतार मेटा लैब्स (AML) की एआई प्रोफेशनल टीम ने साल 2022 में नैना को बनाया था। नैना इंस्टाग्राम पर बहुत पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 3.96 लाख फॉलोअर्स हैं। वह खुद को एक फैशन मॉडल बताती हैं। नैना की कहानी ये है कि वह 20 साल की हैं और उत्तर प्रदेश के झांसी शहर की रहने वाली हैं। वह एक्ट्रेस बनने के लिए हाल ही में मुंबई शिफ्ट हुई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।