Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ की संभावित लिस्ट, सलमान खान के शो के लिए इन 16 सेलेब्स के नाम पर हो रही है चर्चा
- Bigg Boss 18 Probable Contestants: ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के खत्म होने के बाद अब सब लोग ‘बिग बॉस 18’ के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।
‘बिग बॉस 18’ ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के खत्म होने के बाद अब सबकी नजरें ‘बिग बॉस 18’ पर टिकी हुई हैं। बता दें, सलमान खान का ये रिएलिटी शो सितंबर के आखिरी दिनों में या अक्टूबर के शुरुआती दिनों में शुरू होगा है। इसलिए मेकर्स ने अभी से ही सेलेब्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। आइए आपको बताते हैं कि अभी तक ‘बिग बॉस 18’ के लिए किन-किन सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं।
इन सेलेब्स को किया गया है अप्रोच?
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने अभी तक समीरा रेड्डी, कशिश कपूर, जैन सैफी, पूजा शर्मा, डॉली चायवाला, दिग्विजय सिंह राठी, फैजल शेख (मिस्टर फैसु), शीजान खान, दलजीत कौर, दीपिका आर्या, नुसरत जहां, एलिस कौशिक, हर्ष बेनीवाल, सुरभि ज्योति, करण पटेल और सोमी अली को अप्रोच किया है। हालांकि, ये सेलेब्स शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
कौन हैं ये सेलेब्स?
समीरा रेड्डी: समीरा फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘डरना मना है (2003)’, ‘मुसाफिर (2004)’, ‘जय चिरंजीव (2005)’, ‘टैक्सी नंबर 9211 (2006)’, ‘अशोक (2006)’, ‘रेस’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
जैन सैफी: जैन सोशल मीडिया स्टार हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह कॉमेडी वीडियो के लिए जाने जाते हैं।
पूजा शर्मा: ‘महाभारत’ में द्रौपदी और ‘महाकाली- अंत ही आरंभ है’ में पार्वती का किरदार निभाने वालीं पूजा का भी नाम ‘बिग बॉस 18’ के संभावित लिस्ट में सामने आ रहा है।
डॉली चायवाला: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डॉली चायवाला का नाम ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के समय भी सामने आया था, लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से वे शो का हिस्सा नहीं बन पाए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ सकते हैं।
दिग्विजय सिंह राठी: स्प्लिट्सविला एक्स5 के दिग्विजय सिंह राठी का भी नाम सामने आ रहा है।
फैजल शेख (मिस्टर फैजू): फैजल ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में बतौर गेस्ट आए थे। ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट आ सकते हैं।
शीजान खान: पहले कहा जा रहा था कि शीजान 'बिग बॉस ओटीटी 3' (Bigg Boss OTT 3) में नजर आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब कहा जा रहा है कि वह 'बिग बॉस 18' में कदम रख सकते हैं।
दलजीत कौर: दलजीत अपनी दूसरी शादी की वजह से चर्चा का विषय बनी हुई हैं, ऐसे में उनके ‘बिग बॉस 18’ में आने की संभावना बढ़ गई है।
दीपिका आर्य: तहलका की पत्नी दीपिका आर्या सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं।
नुसरत जहां: एक्ट्रेस नुसरत जहां का भी नाम सामने आ रहा है।
एलिस कौशिक: ‘पंड्या स्टोर’ में रावी पांड्या का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस एलिस कौशिक को भी मेकर्स ने अप्रोच किया है।
हर्ष बेनीवाल: लोकप्रिय YouTuber और कॉमेडियन हर्ष के भी ‘बिग बॉस 18’ में आने की उम्मीद जताई जा रही है।
सुरभि ज्योति: ‘कुबूल है’, ‘नागिन’ जैसे शोज में नजर आ चुकीं सुरभि भी ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ सकती हैं।
करण पटेल: टीवी के जाने-माने एक्टर करण पटेल का भी नाम सामने आ रहा है।
सोमी अली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोमी अली का नाम ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के समय भी सामने आ रहा था, लेकिन उनकी शो में एंट्री नहीं हुई। हाे सकता है कि वह सलमान खान के शो में एंट्री लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।