Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Lovekesh Kataria Vishal Pandey Will Part Of Salman Khan Show Fans Are So Excited To See Both Again

Bigg Boss 18: फिर से बिग बॉस में धमाल मचाएगी इन दोनों की जोड़ी? फैंस बोले- अब आएगा शो देखने का मजा..

  • 'बिग बॉस ओटीटी 3' के खत्म अब सभी को 'बिग बॉस 18' के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। शो को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। साथ ही फैंस सलमान खान को एक बार फिर से बिग बॉस में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Bigg Boss 18: फिर से बिग बॉस में धमाल मचाएगी इन दोनों की जोड़ी? फैंस बोले- अब आएगा शो देखने का मजा..
Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 09:34 AM
share Share

Bigg Boss 18: अनिल कपूर होस्टेड 'बिग बॉस ओटीटी 3' के खत्म हो चुका है। इस सीजन की विनर सना मकबूल बनीं हैं। फर्स्ट रनर अप का खिताब रैपर नेजी ने अपने नाम किया। ऐसे में अब सभी को 'बिग बॉस 18' के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। शो को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। साथ ही फैंस सलमान खान को एक बार फिर से बिग बॉस में देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। शो में एंट्री करने के लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब 'बिग बॉस ओटीटी 3' के दो एक्स कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है। शो में एक तरफ जहां दोनों की दोस्ती को देख फैंस काफी खुश हुए थे, वहीं उनको लेकर काफी बवाल भी देखने को मिला था। आइए जानते हैं कौन है वो?

सलमान के शो लिए फाइनल हुआ इन दो एक्स कंटेस्टेंट का नाम?

'बिग बॉस 18' जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो को लेकर कई नाम सामने आ रहे हैं। ऐसे में अब बिग बॉस ओटीटी 3 के दो कंटेस्टेंट के नाम सामने आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार सलमान खान के शो में विशाल पांडे और लवकेश कटारिया एंट्री करेंगे। इन दोनों का नाम शो के लिए फाइनल बताया जा रहा है। real_itycast ने दोनों की तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही इनके नाम को कन्फर्म बताया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स या फिर इन दिनों यानी विशाल और लवकेश की तरफ से कोई शो में जाने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसलिए अभी इसके क्लियर नहीं माना जा सकता है।

फैंस हुए खुश

लवकेश कटारिया और विशाल पांडे के 'बिग बॉस 18' में जाने की खबर सामने आते ही फैंस खुशी से झूम उठे। कई यूजर्स ने शो में शिवानी कुमारी को भी लाने की बात लिखी है। एक ने लिखा, 'अब आएगा शो देखने का असली मजा।' एक लिखता है, 'अब सलमान खान दिलाएंगे इन्हें इंसाफ।' वहीं, कई यूजर्स ने लिखा है मलिक फैमिली को मत बुलाना इस बार। ऐसे कई और रिएक्शन इस पर आ रहे हैं।

एक दूसरे पर जान देते हैं विशाल और लवकेश

'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश कटारिया भले ही एल्विश यादव के दोस्त बनकर आए थे, लेकिन शो में उनकी और विशाल पांडे की गहरी दोस्ती हुई। कई लोगों ने उनकी दोस्ती पर सवाल भी उठाए, लेकिन उन्होंने अपनी दोस्ती पर इन बातों का असर नहीं पड़ने दिया। जिस वक्त शो से विशाल पांडे बाहर हुए थे लवकेश काफी इमोशनल हुए थे।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें