Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 First Teaser Video Will Out This Weekend Theme Hint Also In Promo Report

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो का फर्स्ट टीजर इस दिन होगा रिलीज, शो की थीम का मिलेगा हिंट!

  • बिग बॉस का हिस्सा बनने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। तो कई ने इसे करने से मना कर दिया। फिलहाल अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के नाम पर मुहर नहीं लगी है।

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो का फर्स्ट टीजर इस दिन होगा रिलीज, शो की थीम का मिलेगा हिंट!
Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 04:35 AM
share Share

Bigg Boss 18: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 के रिलीज का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस शो को लेकर हमेशा ही दर्शकों में एक खास क्रेज देखने को मिलता है। ऐसे में बिग बॉस 18 को लेकर लगातार नई अपडेट सामने आ रही है। बिग बॉस का हिस्सा बनने को लेकर कई नाम सामने आ चुके हैं। तो कई ने इसे करने से मना कर दिया। फिलहाल अभी तक किसी भी कंटेस्टेंट के नाम पर मुहर नहीं लगी है। इसी बीच अब बिग बॉस 18 फर्स्ट टीजर रिलीज डेट को लेकर अपडेट सामने आ रही है। आइए जानते हैं किस दिन आएगा सलमान के शो का प्रोमो?

इस दिन रिलीज होगा BB18 का पहला टीजर?

बिग बॉस 18 के टीजर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच इसको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। biggboss.tazakhabar की खबर के अनुसार, बिग बॉस फर्स्ट टीजर वीडियो (प्रोमो) इस वीकेंड रिलीज हो सकता है। इस टीजर में अपको बिग बॉस की थीम के बारे में भी हिंट मिल सकता है। इस पोस्ट के बाद अब सभी की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से टीजर रिलीज को लेकर आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है।

क्या बिग बॉस 18 में नजर आ सकते हैं मुनव्वर  

बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट रहे विकी जैन और अंकिता लोखंडे इन दिनों लाफ्टर शेफ शो में नजर आ रहे हैं। इसी शो में बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारूकी भी पहुंचे थे। ऐसे में विकी के मुंह से निकल गया किया मुनव्वर फिर से सलमान के शो का हिस्सा होंगे। विकी ने कहा, 'मुनव्वर 5 अक्टूबर से फिर बिग बॉस में आ रहे हैं।' ये सुनते ही मुनव्वर ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। बता दें कि ऐसी खबरें पहले से ही सामने आ रही हैं कि पुराने कंटेस्टेंट बिग बॉस में शामिल हो रहे हैं। फिलहाल मुनव्वर के शो में जाने को लेकर अभी तक ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन अगर ऐसा होता है तो मुनव्वर को शो में फिर से देखना फैंस के लिए काफी मजेदार होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें