Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का हिस्सा बनेंगी रुपाली, सलमान के शो में नजर आएंगी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की ये सदस्य
- Bigg Boss 18: सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में ये दो टीवी एक्ट्रेस नजर आ सकती हैं।
‘बिग बॉस 18’ अक्टूबर में शुरू होगा, लेकिन अभी से ही कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट सामने आने लगी है। कृष्णा श्रॉफ, कशिश कपूर, ईशा कोप्पिकर और शाइनी आहूजा के बाद अब कनिका मान का नाम सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि ‘गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ फेम कनिका मान इस बार ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने जा रही हैं। कनिका के अलावा एक और टीवी एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है।
कौन है ये दूसरी एक्ट्रेस?
दरअसल, राश्री मराठी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट के जरिए राश्री मराठी ने यह संकेत दिए हैं कि 'आई कुठे के करते' की लीड एक्ट्रेस रुपाली भोसले ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा बनने जा रही हैं। बता दें, रुपाली पिछले पांच सालों से 'आई कुठे के करते' में काम कर रही हैं। ऐसे में जब उनके ‘बिग बॉस 18’ में जाने की खबरें सामने आईं तब उनके ‘आई कुठे के करते’ को छोड़ने की अफवाहें उठने लगीं। हालांकि, रुपाली ने न तो ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने और न ही ‘आई कुठे के करते’ छोड़ने की खबरों पर रिएक्ट किया है।
बिग बॉस मराठी का हिस्सा रह चुकी हैं रुपाली
बता दें, रुपाली 'आई कुठे के करते' करने से पहले ‘बिग बॉस मराठी’ के दूसरे सीजन में भाग ले चुकी हैं। हालांकि, वह पहले कुछ हफ्तों में ही शो से एविक्ट हो गई थीं। यहां देखिए राश्री मराठी का इंस्टा पोस्ट।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।