Bigg Boss 18 में होगी इन 2 सेलेब्स की टक्कर! सलमान खान का शो ऑफर होने की आई खबर
- Bigg Boss 18 Contestants: सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 के लिए अब दो ऐसे सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है, जिनका शो में होना जबरदस्त एक्शन की गारंटी माना जाएगा।
Bigg Boss 18 Contestants: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 के प्रीमियर में ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसी बीच खिलाड़ियों के नामों को लेकर कयासबाजी लगातार चल रही है। अभी तक उन तमाम खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं जो इस सीजन में शो का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि इनमें से कोई भी कन्फर्म कंटेस्टेंट नहीं हैं, लेकिन आमतौर पर जो नाम सामने आते हैं, लिस्ट उन्हीं में से निकलती है। अब एमटीवी के शो का हिस्सा रहे दो ऐसे खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है जो जबरदस्त ड्रामा ला सकते हैं।
पब्लिक को मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट!
स्प्लिट्सविला X15 का हिस्सा रहे दिगविजय राठी के बाद अब सिवेट तोमर का नाम बिग बॉस 18 के लिए सामने आ रहा है। इन दोनों ही सेलेब्रिटीज के बीच 36 का आंकड़ा है और अगर सलमान खान के शो में ये दोनों आते हैं तो पब्लिक को जमकर एंटरटेनमेंट मिलेगा। क्योंकि बिग बॉस हाउस में एक ड्रामा के साथ-साथ एक्शन भी लगातार बढ़ने लगा है और दिगविजय-सिवेट यह काम बहुत अच्छी तरह कर सकते हैं। दोनों ही सेलेब्रिटीज बिग बॉस 18 में पारा बढ़ाने का काम कर सकते हैं जिससे टीआरपी काफी हाई जा सकती है।
आम हो गई है घर के अंदर हाथापाई
बता दें कि बिग बॉस हाउस में खिलाड़ियों को एक दूसरे पर हाथ छोड़ने की इजाजत नहीं होती है, लेकिन पिछले कुछ वक्त में ये चीजें इतनी बढ़ गई हैं कि कंटेस्टेंट एक दूसरे पर हाथ छोड़ने के बाद भी बिग बॉस हाउस में बने रहते हैं। हालांकि मेकर्स की तरफ से उन्हें पनिशमेंट दिया जाता है, लेकिन एक वक्त था जब दूसरे खिलाड़ी पर हाथ छोड़ने के बाद मेकर्स सामने वाले कंटेस्टेंट को सीधे डिसक्वालिफाई कर दिया करते थे। पिछले कुछ वक्त में हमने अभिषेक कुमार और अरमान मलिक को हाथ छोड़ते देखा है।
अरमान पर नहीं लिया गया था एक्शन
दोनों ही कंटेस्टेंट ऐसा करने के बाद भी बिग बॉस हाउस में बने रहे थे। जहां एक तरफ अभिषेक कुमार ने बिग बॉस से इसके लिए कई बार माफी मांगी थी वहीं अरमान मलिक ने उनकी पत्नी के बारे में आपत्तिजनक कमेंट किए जाने की वजह से विशाल पांडे को थप्पड़ मारा था। बात करें दिगविजय राठी और सिवेट तोमर की, तो ये दोनों ही कंटेस्टेंट पहले ही काफी पॉपुलर हैं, ऐसे में देखना यह होगा कि वोटिंग के मामले में कौन जनता का दिल जीतने में कामयाब रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।