Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Contestant YouTuber Maxtern Connected to Elvish Yadav Will Join Salman Khan Show

Bigg Boss 18 में इस यूट्यूबर के आने का काफी ज्यादा चांस, एल्विश यादव के साथ है पुराना कनेक्शन

  • Bigg Boss 18: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 में एक यूट्यूबर के आने की खबर है। इस यूट्यूबर का नाम चर्चित सेलेब्रिटी एल्विश यादव के साथ भी जुड़ा रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 02:43 PM
share Share

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो बिग बॉस 18 का हर फैन बेसब्री से इंतजार कर रहा है। फिर एक बार दबंग खान धाकड़ अंदाज में टीवी पर नजर आएंगे, लेकिन उससे पहले हर कोई यह जानने को बेताब है कि इस सीजन में कौन से कंटेस्टेंट नजर आएंगे। अभी तक कई नाम सामने आ चुके हैं और इसी बीच अब एक और यूट्यूबर का नाम सामने आया है जिसके बिग बॉस 18 में होने की काफी संभावना है। इस सेलेब्रिटी के शो में होने का फायदा मेकर्स को भी होगा क्योंकि इसका सीधा कनेक्शन एल्विश यादव के साथ है।

बिग बॉस 18 में इस यूट्यूबर की होगी एंट्री?

कॉन्ट्रोवर्शियल यूट्यूबर एल्विश यादव बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर रहे थे, लेकिन बिग बॉस ओटीटी 3 में भी यह नोट किया गया कि उनसे जुड़ा कोई भी नाम अगर शो का हिस्सा बनता है तो इससे शो को टीआरपी के मामले में फायदा होता है। ऐसे में इस बात की काफी संभावना है कि मेकर्स बिग बॉस 18 में भी इस यूट्यूबर को ले आएं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह कौन सा यूट्यूबर है जिसका कनेक्शन एल्विश के साथ है और जिसके शो में आने के आसार हैं। हम बात कर रहे हैं Maxtern के बारे में जिन्हें लोग सागर ठाकुर के नाम से भी जानते हैं।

एल्विश यादव संग विवादों में रहा है नाम

सागर के बिग बॉस 18 में होने की बात पहले भी कही गई थी, लेकिन अब बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बिग बॉस खबरी ने अपनी एक पोस्ट में बताया है कि मेकर्स ने मैक्सटर्न से संपर्क किया है और उनके बिग बॉस 18 में आने की काफी ज्यादा संभावना है। क्योंकि मैक्सटर्न का नाम एल्विश के साथ जुड़ा है और उसके बाद ही उन्हें काफी ज्यादा फेम मिला था, तो उनके बिग बॉस 18 में आने के बाद किस तरह बाकी खिलाड़ियों के साथ उनकी ट्यूनिंग अफेक्ट होगी यह देखना दिलचस्प होगा।

टीवी और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी आएंगे

बता दें कि बिग बॉस 18 में आमतौर पर यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की तुलना में टीवी और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की संख्या ज्यादा होती है। बिग बॉस ओटीटी में यूट्यूबर्स और इंटरनेट सेंसेशन्स को मौका दिया जाता है। लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल भी नहीं है कि बिग बॉस के टीवी फॉरमैट में मेकर्स यूट्यूबर्स को मौका नहीं देते रहे हैं। बिग बॉस 18 में इस बार कई सेलेब्रिटीज के नाम लिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक फैंस को आधिकारिक लिस्ट का बेसब्री से इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें