Bigg Boss 18 Avinash Mishra Got Furious Breaks Bottle and Chair After Allegations BB18: अविनाश ने तोड़ी बोतलें और फेंकी कुर्सियां, कशिश-ईशा की इस बात पर आया गुस्सा?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Avinash Mishra Got Furious Breaks Bottle and Chair After Allegations

BB18: अविनाश ने तोड़ी बोतलें और फेंकी कुर्सियां, कशिश-ईशा की इस बात पर आया गुस्सा?

  • बिग बॉस 18 के स्टार कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा का गुस्सा अलग ही लेवल पर चला गया जब कशिश के साथ झगड़े के दौरान एक्ट्रेस ने उनसे कुछ चुभने वाली बातें कह दीं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 08:39 PM
share Share
Follow Us on
BB18: अविनाश ने तोड़ी बोतलें और फेंकी कुर्सियां, कशिश-ईशा की इस बात पर आया गुस्सा?

सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का सफर जैसे-जैसे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे शो में ड्रामा और एक्शन का लेवल बढ़ता जा रहा है। पॉपुलैरिटी लिस्ट में काफी नीचे खिसक गए एक्टर अविनाश मिश्रा फिर एक बार घर में एक्शन अवतार में नजर आए। अविनाश मिश्रा को अपनी को-कंटेस्टेंट ईशा सिंह और कशिश कपूर पर इतना गुस्सा आया कि वह अपना आपा खो बैठे और तोड़फोड़ मचाने लगे। एक्टर ने घर में बोतलें और कुर्सियां तोड़ना शुरू कर दिया। चलिए जानते हैं क्या है यह पूरा मामला।

यूं शुरू हुआ दोनों के बीच झगड़ा

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस हाउस में यह पूरा झगड़ा हुआ कशिश के अविनाश मिश्रा को 'वुमेनाइजर' बोलने से। सबके सामने कशिश कपूर का अविनाश मिश्रा पर यह आरोप लगाना एक्टर को नागवार गुजरा और उनका पारा चढ़ गया। नॉमिनेशन टास्क के दौरान कशिश ने कहा कि अविनाश ने उनसे फ्लर्टिश होने और रोमांटिक एंगल बनाने को कहा था, ताकि लोगों का अटेंशन लिया जा सके। तब अविनाश ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस से ऐसा कभी नहीं कहा। लेकिन तब कशिश भड़क गईं।

अविनाश ने गुस्से में मचाई तोड़फोड़

कशिश और अविनाश का झगड़ा बढ़ता चला गया और एक्ट्रेस ने 'चीप' और 'वुमेनाइजर' जैसे शब्द इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ईशा जो कि अविनाश की दोस्त हैं, उन्होंने मामला शांत कराने की कोशिश में एक्टर से माफी मांगने को कहा जिसके बाद बात और ज्यादा बिगड़ गई। एक नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अविनाश गुस्से में ईशा पर चिल्लाना शुरू कर देते हैं और गुस्से में सभी को शॉक्ड कर देते हैं। अविनाश को गुस्से में बोतल फेंकते देखा जा सकता है, और मामला आउट ऑफ कंट्रोल होता देखकर बाकी लोग दखल देने की कोशिश करते हैं। अविनाश ने कहा- यही सब चाहिए था ना तुम लोगों को?

इस हफ्ते कौन होगा बिग बॉस से बाहर?

उन्होंने कहा- आपको चाहिए था कि मैं उससे झगड़ूं। अविनाश को कुर्सी फेंकते देखा जा सकता है। बता दें कि इस हफ्ते चाहत पांडे, रजत दलाल, विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, कशिश कपूर और सारा अरफीन खान नॉमिनेट हुए हैं। फैंस की मानें तो इस हफ्ते सारा या कशिश में कोई एविक्ट हो सकते हैं। कई लोगों ने ईशा का भी नाम लिखा है जिन्हें बिग बॉस हाउस से बाहर होना पड़ सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।