Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Sunny Arya aka Tehelka Wife Deepika Arya trolled Bigg Boss OTT 3 Vada Pav Girl Chandrika Dixit on instagram

वड़ा पाव गर्ल को तहलका की पत्नी ने दी धमकी, कहा-ये जो तू रोड पर ड्रामे करती है, ये हिंदू सभ्यता के हिसाब से…

  • Deepika Arya vs Chandrika Dixit: दीपिका आर्या ने वीडियो जारी कर चंद्रिका दीक्षित की क्लास लगाई है। पढ़िए दीपिका ने क्या कहा।

वड़ा पाव गर्ल को तहलका की पत्नी ने दी धमकी, कहा-ये जो तू रोड पर ड्रामे करती है, ये हिंदू सभ्यता के हिसाब से…
Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 12:43 PM
हमें फॉलो करें

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ की चंद्रिका दीक्षित और ‘बिग बॉस 17’ के सन्नी आर्या उर्फ तहलका की पत्नी दीपिका आर्या की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दीपिका ने एक और वीडियो जारी कर चंद्रिका की क्लास लगाई है। दीपिका ने चंद्रिका को खरीखोटी सुनाने के साथ-साथ उन्हें चेतावनी भी दी है। पढ़िए क्या बोलीं दीपिका।

हिंदू सभ्यता का जिक्र

दीपिका ने वीडियो जारी कर कहा, ‘अरे मुझे समझ नहीं आता, तेरे पास ढंग का मुद्दे नहीं है क्या जीवन में? तेरे को मुद्दे से क्या करना? तू वड़ा पाव बना। अपनी रोजी रोटी चला। तेरे को ड्रामे करने की जरूरत क्या है। अब ये मैडम जी कहती हैं, ‘हिंदू सभ्यता के हिसाब से ये दीपिका आर्या अपने पति को मारती है और अपने पति को बेइज्जत करती है।’ तूने घर पर आकर देखा है मेरे? देखा है क्या?’

तू इतने मुद्दे क्यों बनाती है? -दीपिका

दीपिका आगे कहती हैं, ‘जो तू रोड पर ड्रामे करती है, ओ मेरी चुन्नी फेंक दी, ये हिंदू सभ्यता के हिसाब से है। तू चुन्नी वापस रख लेती, तुझे मुद्दा बनाने की क्या जरूरत थी? तू इतने मुद्दे क्यों बनाती है मुझे ये बता? मुद्दे बना-बनाकर तो तू खुद बिग बॉस में गई है और मुझे बता रही है। कहती है, ‘दीपिका दीदी तो जाना चाहती है बिग बॉस इसलिए ऐसा कर रही है।’ ताे भाई इज्जत से जाऊंगी।’

चंद्रिका को दी चेतावनी

दीपिका, चंद्रिका को चेतावनी देते हुए कहती हैं, ‘अगर कभी बिग बॉस में गई तो इज्जत से जाऊंगी, तेरे जैसे रोड पर ड्रामे करके थोड़ी जाऊंगी। तू मजबूर कर रही है। शुरुआत तूने की और अब खत्म मैं करूंगी। संस्कृति तू मुझे मत सिखा, पहले तू सीख संस्कृति क्या होती है। प्रैंक का मतलब सीख। प्रैंक का मतलब होता है मजाक।’ यहां देखिए वीडियो।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें