Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 17 Sunny Arya Aka Tehelka Prank Aware Fans With New Fraud Video Viral

तुम्हारे भाई ने रेप किया है, पुलिस अफसर की डीपी लगाकर ठग ने की व्हाट्सअप कॉल, धोखाधड़ी का शिकार होते-होते बचे सनी आर्या

  • सनी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए सनी ने फैंस को न सिर्फ मार्केट में चल रहे स्कैम के बारे में बताया बल्कि ये भी बताया कि वो खुद इसका शिकार होते-होते बचे।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 05:43 PM
share Share

बिग बॉस 17 फेम तहलका प्रैंक उर्फ सनी आर्या शो में काफी चर्चा में रहे थे। शो के दौरान तहलका ने अपने गेम से खूब  सुर्खियां बटोरीं। वहीं गेम के साथ-साथ सनी ने दोस्ती और रिश्ते भी खूब कमाए। शो में सनी का सफर ज्यादा दिनों का नहीं था, लेकिन बाहर आने के बाद उन्होंने अपने जिगरी यार अरुण को फुल सपोर्ट किया। वहीं, अब वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसी बीच सनी ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए सनी ने फैंस को न सिर्फ मार्केट में चल रहे स्कैम के बारे में बताया बल्कि ये भी बताया कि वो खुद इसका शिकार होते-होते बचे।

धोखाधड़ी का शिकार होते-होते बचे तहलका प्रैंक

सनी आर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सनी को एक व्हाट्सअप कॉल आता है, जिसमें  एक आदमी कहता है मैं सीआईडी पुलिस से बात कर रहा हूं तुम्हारा भाई अरेस्ट हो गया है। इस पर सनी पूछते हैं कि मैटर तो बताओ, तब वो कहता है कि एक लड़की के साथ रेप केस में दो लोग अरेस्ट हुए हैं, उसमें एक आपका भाई है। इस पर सनी कहते हैं कि एक बार बात तो कराओ भाई से। इसके बाद उधर से लड़का रोता हुआ बात करता है और कहता है कि ये लोग मुझे मार रहे हैं। जब तहलका उसे धमकाते हैं तो वो कहता है कि चलो मिलकर काम कर लेते हैं। इस पर सनी उसे जमकर गालियां देते हैं और डीपी में जिस अधिकारी की तस्वीर लगी होती है उसे हटाने के लिए कहते हैं।

सनी ने फैंस को किया जागरूक

सनी कहते हैं कि आजकल फंसाने का नया तरीका आ गया है। सतर्क हो जाओ, सावधान हो जाओ, आपके परिवार का दोस्त, भाई, पति कोई भी इस जाल में फंस सकता है, बच्चा भी फंस सकता है। मार्केट में इतना गंदा तरीका आया है आपको कैसे फंसाया जाएगा आपको पता ही नहीं चलेगा। आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप तुरंत पुलिस के पास जाएं और मदद मांगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें