Bigg Boss: स्वतंत्रता दिवस की बधाई देकर मुनव्वर फारूकी ने समाज पर कसा तंज, पढ़ी झकझोर देने वाली कविता
- Bigg Boss 17 Winner Munawar Faruqui Post: मुनव्वर फारूकी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर समाज पर तंज कसा है।
भारत के लोग एक तरफ 15 अगस्त के दिन अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ, ‘बिग बॉस 17’ के विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर समाज पर तंज कस रहे हैं। मुनव्वर इस वीडियो में एक कविता कहकर कोलकाता में हुए रेप मर्डर केस की ओर ईशारा करते हैं और फिर तंज कसते हुए लोगों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हैं।
क्या बोले मुनव्वर?
मुनव्वर कहते हैं, ‘वो गुजरती रही है इम्तिहानों से, गंदी नजरवाले मेहमानों से, वो जलती आई है जमानों से, वो आज फिर से डर कर आई है दुकानों से। कोई कहता है लक्ष्मी है, तो कोई कहता है बरकत हुई है, कोई कहता है बोझ उसकाे, तो कोई कहता है मुबारक हो आपके घर बेटी हुई है। रात बहुत थी, कपड़े ऐसे पहने थे, अकेले निकली थी, ये कैसा तर्क है? अरे वो जानवर है, उम्र-वक्त-कपड़े उसके लिए क्या फर्क है? जो बैठती थी मां-बाप की पलकों पर, वो खून में कहीं लेटी हुई है। मुबारक हो आपके घर बेटी हुई है। मुबारक हो। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।’
यहां देखिए मुनव्वर का वीडियो
करीना ने भी किया पोस्ट
मुनव्वर के अलावा करीना कपूर खान ने भी पोस्ट शेयर कर कोलकाता रेप मर्डर केस पर प्रतिक्रिया दी है। करीना ने लिखा, "12 साल बाद, वही कहानी, वही विरोध। लेकिन हम अभी भी बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।" अपने पोस्ट को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में कई सारे हैशटैग्स का इस्तेमाल किया जैसे 'जस्टिस फॉर मौमिता', 'कोलकाता रेप एंड मर्डर केस', 'वॉयलेंस अगेंस्ट वीमेन', 'जस्टिस फॉर वीमेन', 'वीमेन सेफ्टी' और 'फ्रीडम फॉर वीमेन' आदि। यहां देखिए उनका पोस्ट।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।