ईशा मालवीय ने एक साल बाद 'बिग बॉस 17' को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- कुछ लोगों ने शो में मेरा...
- ईशा मालवीय ने खुलासा किया कि उन्हें कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो यानी बिग बॉस को करने को लेकर पछतावा होता है। क्योंकि इस शो में लोगों ने उनका खूब इस्तेमाल किया।
Bigg Boss 17 Isha Malviya: 'बिग बॉस 17' काफी सुर्खियों में रहा। इस सीजन में की ट्रॉफी भले ही मुनव्वर फारूकी ने अपने नाम की, लेकिन शो में ईशा मालवीय अपने लव रिलेशनशिप की वजह से काफी सुर्खियों में रहीं। ईशा ने बिग बॉस में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ आई थीं। वहीं, बाद में बतौर वाइल्ड कार्ड उनके बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल आए एंट्री की थी। इसके बाद शो में तीनों के बीच काफी बवाल देखने को मिला। ऐसे में अब, ईशा मालवीय ने खुलासा किया कि उन्हें कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो यानी बिग बॉस को करने को लेकर पछतावा होता है। क्योंकि इस शो में लोगों ने उनका खूब इस्तेमाल किया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
बिग बॉस में किया गया इस्तेमाल
ईशा मालवीय ने हाल ही में Times Now Digital को दिए अपने इंटरव्यू में बिग बॉस 17 को लेकर काफी कुछ कहा। उन्होंने कहा, 'मुझे उस शो में जाने का काफी पछतावा है। शो में मुझे कई स्वार्थी लोगों के साथ रहना पड़ा, जो मेरा इस्तेमाल कर रहे थे और मुझे उस वक्त इस बात का जरा भी एहसास नहीं हुआ। लेकिन अब मुझे इन बातों का पछतावा होता है कि मुझे बिग बॉस में हिस्सा नहीं लेना चाहिए था। मुझे उन लोगों के साथ दोस्ती या रिश्ते बनाने का पछतावा है, जिन्होंने मेरी रिस्पेक्ट नहीं की और न ही मेरी कीमत समझी।'
इस तरह के शो में जाना करेंगी पसंद
इसी इंटरव्यू में ईशा ने आगे कहा, 'बिग बॉस जैसे कॉन्ट्रोवर्सियल शो की जगह पर वो डांस से जुड़े शोज जैसे 'झलक दिखला जा' को करना चाहेंगी। क्योंकि जब मैं महज 6 साल की थी तब से डांस कर रही हूं, तो मैं इस शो को क्यों नहीं करना पसंद करूंगी।' बता दें कि शो में ईशा की वजह से अभिषेक और समर्थ में जमकर झगड़े हुए। वहीं शो से बाहर आने के बाद अब ईशा और समर्थ का भी ब्रेकअप हो गया है। इस वक्त ईशा कई म्यूजिक वीडियोज में नजर आ रही हैं। वहीं, जल्द ही वो फुकार इंसान यानी अभिषेक मल्हान के साथ एक म्यूजिक वीडियो में दिखाई देंगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।