मन्नारा के साथ अंकिता ने शेयर किया वीडियो, दोनों का याराना देख लोग बोले- ये क्या हो रहा है!
Ankita Lokhande Mannara Chopra Reunion: गुरुवार के दिन अंकिता लोखंडे और मन्नारा चोपड़ा साथ में पार्टी करते नजर आए।

अंकिता लोखंडे ने मन्नारा चोपड़ा के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। अंकिता की इंस्टा स्टोरी पर मन्नारा को देख बिग बॉस 17 के दर्शक आश्चर्यचकित रह गए हैं। दरअसल, ‘बिग बॉस 17’ में दोनों की आपस में नहीं बनती थी। विकी जैन की वजह से दोनों की खूब लड़ाई होती थी। ‘बिग बॉस 17’ से बाहर निकलने के बाद भी अंकिता ने इंटरव्यूज के दौरान मन्नारा का मजाक उड़ाया था। यही कारण है कि अंकिता और मन्नारा के फैंस दोनों को साथ देख हैरान रह गए हैं। चलिए आपको बताते हैं कि अंकिता द्वारा शेयर किया गया वीडियो कहां का है और इस वीडियो में दोनों आखिर कर क्या रही हैं।
बर्थडे पार्टी का है यह वीडियो
गुरुवार के दिन पार्श्व गायक, संगीत निर्देशक और संगीतकार अंकित तिवारी का जन्मदिन था। उन्होंने अपने जन्मदिन की पार्टी में बिग बॉस 17 फेम मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीय, विकी जैन और अंकिता लोखंडे को बुलाया था। अंकिता द्वारा साझा किया गया यह वीडियो इसी पार्टी का है।
वीडियो में क्या बोल रही हैं अंकिता
वीडियो की शुरुआत में अंकिता कहती हैं, ‘देखो मेरे साथ कौन है…अन्नारा के साथ मन्नारा।’ इसके बाद मन्नारा कहती हैं, ‘मैं ग्लॉस (लिपस्टिक) तो लगा सकती हूं न आपका?’ अंकिता कहती हैं, ‘तू सब लगा सकती है लल्ली।’ मन्नारा कहती है, ‘ठीक है! फिर मैं आ रही हूं आपके घर आपके कपड़े चुराने।’ अंकिता कहती हैं, ‘आजा।’ मन्नारा कहती हैं, ‘और आप लोग आ रहे हो मेरे घर पार्टी करने?’ अंकिता कहती हैं, ‘कब?’ मन्नारा कहती हैं, ‘घर मेरा होगा, लेकिन पार्टी विकी भैया देंगे।’ इसके बाद अंकिता, मन्नारा की एक्टिंग करने लगती हैं।
क्या बोल रही है जनता?
एक यूजर ने दोनों का वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘बदल गए दिन, बदल गए जज्बात।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ये क्या हो रहा है?’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘पहले एल्विश भाई और मुनव्वर फिर मन्नारा और अंकिता…वाह।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।