‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की TRP में आई भारी गिरावट, बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने रोहित शेट्टी के शो पर कसा तंज
- Khatron Ke Khiladi 14: ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की टीआरपी बहुत कम आई है। ऐसे में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट ने शो पर तंज कसा है।
रोहित शेट्टी का रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल, शो का प्रीमियर 27 जुलाई के दिन हुआ था और अभी तक शो के चार एपिसोड ऑन एयर हुए हैं। लेकिन ये चार एपिसोड बज क्रिएट नहीं कर पाए। यही कारण है कि ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ के इस हफ्ते की टीआरपी बहुत कम आई है।
कितनी आई ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की टीआरपी?
बार्क की तरफ से टीआरपी रिपोर्ट जारी की गई है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ‘खतरों के खिलाड़ी 14’, टीआरपी की टॉप-5 की लिस्ट से बाहर हो गया है। 1.7 रेटिंग के साथ यह शो छठवें नंबर पर है। वहीं ‘अनुपमा’, ‘झनक’, ‘उड़ने की आशा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ क्रमश: टॉप-5 में बने हुए हैं।
‘बिग बॉस’ के एक्स कंटेस्टेंट ने कसा तंज
जैसे ही टीआरपी की रिपोर्ट सामने आई बिग बॉस 15 के सदस्य राजीव अदातिया ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रोहित शेट्टी के शो पर तंज कस दिया। राजीव ने X पर लिखा, ‘खतरों की ओपनिंग टीआरपी देखकर चौंक गया.. 1.7 शो की अब तक की सबसे कम ओपनिंग है... मुझे अपना सीजन याद है…2.5 पर ओपन हुआ था... ऐसा तब होता है जब आप स्टंट पर ध्यान नहीं देते और खतरों को बिग बॉस बना देते हैं…कोई भी लड़ाई नहीं देखना चाहता, वे स्टंट देखना चाहते हैं!’ सिर्फ राजीव ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स भी रोहित शेट्टी के शो की आलोचना कर रहे हैं। यहां देखिए ट्वीट्स।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।