Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBB19 Contestants Got Punished But then Saved by Bigg Boss Due to Breaking Rules
BB19: घरवालों ने तोड़ा यह नियम तो भड़के बिग बॉस, सभी को किया नॉमिनेट और फिर आया शॉकिंग ट्विस्ट

BB19: घरवालों ने तोड़ा यह नियम तो भड़के बिग बॉस, सभी को किया नॉमिनेट और फिर आया शॉकिंग ट्विस्ट

संक्षेप: Bigg Boss 19: बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट शो में टिके रहने के लिए हाथ-पैर मार रहे हैं, लेकिन कहीं ना कहीं उनसे कोई ऐसी गलती जरूर हो जाती है, जिसके चलते उन्हें बिग बॉस का प्रकोप झेलना पड़ता है।

Tue, 16 Sep 2025 08:24 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' का पिछला एक हफ्ता फुल ऑफ एक्शन रहा। जहां एक तरफ लाइमलाइट लेने की भूख में नेहल ने अमाल मलिक के चरित्र पर सवाल उठा दिए, वहीं दूसरी तरफ शहबाज और अभिषेक बजाज आपस में भिड़ गए। जब वक्त नॉमिनेशन्स का नजदीक आने लगा तो घरवालों ने इसके लिए भी प्लानिंग प्लॉटिंग करना शुरू कर दिया। सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए हाल ही में बिग बॉस ने घरवालों को जमकर लताड़ा और सजा के तौर पर पूरे घर को ही नॉमिनेट कर दिया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

घरवालों ने तोड़ा नियम तो भड़के बिग बॉस

बिग बॉस ने घर में लगातार तोड़े जा रहे नियमों को ध्यान में रखते हुए अमाल मलिक को छोड़कर पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया। बिग बॉस ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि अमाल मलिक घर के कप्तान हैं और उन्हें नॉमिनेट नहीं किया जा सकता। साथ ही अमाल ज्यादातर वक्त उस चर्चा में शामिल नहीं थे, जिसको लेकर बिग बॉस की नाराजगी सबसे ज्यादा थी। बिग बॉस ने हाल ही में घर के नियम तोड़ने और नॉमिनेशन्स को लेकर खुलेआम चर्चा करने के लिए घरवालों की खिंचाई की। बिग बॉस ने इसके बाद सजा के तौर पर पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया।

बिग बॉस ने दिया घरवालों को एक मौका

बिग बॉस ने जब यह बताया कि अमाल को छोड़कर पूरा घर नॉमिनेटेड है, तो कुछ वक्त के लिए सभी कंटेस्टेंट सदमे में आ गए। बिग बॉस ने लेकिन कुछ ही वक्त के बाद घरवालों को एक मौका देने की बात कहकर उन्हें राहत दे दी। बिग बॉस ने घरवालों को दोबारा नियम नहीं तोड़े जाने की चेतावनी दी और कहा कि वो उन्हें एक मौका और दे रहे हैं। बिग बॉस ने कहा कि क्योंकि यह सीजन पूरी तरह से लोकतंत्र पर आधारित है, तो ऐसे में घरवालों को संवेदनशीलता और समझदारी से पेश आना चाहिए।

फिर से दोहराया गया नॉमिनेशन टास्क

बिग बॉस ने कहा कि नॉमिनेशन टास्क दोहराया जाएगा, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। उन्हें दो खिलाड़ियों का नाम बताना होगा जिन्हें वो नॉमिनेट करने के बजाय बचाना चाहते हैं। नॉमिनेशन्स की बात करें तो इस हफ्ते नेहल चुदास्मा, बशीर, अभिषेक और अशनूर पर भी एविक्शन की तलवार लटक रही है। वीकेंड का वार में ही यह साफ हो गया था कि नेहल के एविक्ट होने का चांस सबसे ज्यादा है।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।