Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAshneer Grover on Bigg Boss 18 Controversy and Working with Salman Khan Again
क्या दोबारा सलमान खान संग काम करेंगे? अशनीर ग्रोवर बोले- मैंने तो उस बंदे की..

क्या दोबारा सलमान खान संग काम करेंगे? अशनीर ग्रोवर बोले- मैंने तो उस बंदे की..

संक्षेप: बिग बॉस 18 से सलमान खान और अशनीर ग्रोवर की बातचीत वाला हिस्सा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। अब एक इंटरव्यू में अशनीर ग्रोवर ने उस दिन को याद करते हुए बताया है कि क्या वह दोबारा सलमान के साथ काम करेंगे?

Tue, 9 Sep 2025 09:35 AMPuneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर जब रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 18' का हिस्सा बने तो जमकर कॉन्ट्रोवर्सी हुई। काफी वक्त तक क्लिप इंटरनेट पर वायरल होते रहे और सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने-अपने पक्ष रखे कि क्या सलमान खान का असनीर को अपने शो पर बुलाकर इस तरह लताड़ना सही था? अब एक हालिया इंटरव्यू में अशनीर ग्रोवर ने इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि शो में उनके आने को गलत ढंग से दिखाया गया और मुद्दे को हवा दी गई। अशनीर ने कहा कि शो में उनके आने को बेवजह विवाद पैदा करने के लिए इस्तेमाल किया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

'मैंने तो उस बंदे की तारीफ की थी'

अशनीर ग्रोवर अभी अमेजन प्राइम वीडियो का रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' होस्ट कर रहे हैं। जब अशनीर ग्रोवर से जूम के साथ बातचीत में पूछा गया कि क्या वह फिर एक बार सलमान खान के साथ काम करना चाहेंगे तो उन्होंने कहा कि उनके दिल में दबंग खान के लिए कोई मैल नहीं है। अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस सीजन 18 वाली बात को याद करते हुए कहा, "मेरे को तो कुछ था भी नहीं, मैंने तो उस बंदे की तारीफ की थी। अगर आप वीडियो देखें, तो आप खुद यह बात मुझे बता सकते हैं।"

'तब वो बंदा मुझे पसंद था, इसलिए'

अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस 18 में उनके वाले एपिसोड को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में कहा, "क्या मैंने उसके (सलमान खान के) बारे में कुछ गलत कहा था? मैंने तो तारीफ की थी। वो शो पर बुला कर आप ने कुछ विवाद खड़ा करवा दिया कुछ बोलकर। शायद उन्हें शो में उसी सब की जरूरत रही होगी।" लेकिन क्या अशनीर ग्रोवर भविष्य में कभी सलमान खान के साथ काम करना चाहेंगे? इस सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, "तब वो बंदा मुझे पसंद था, इसीलिए मैंने उसके साथ काम किया था।"

क्या दोबारा सलमान संग काम करेंगे?

अशनीर ने कहा कि जहां तक अभी की बात है तो मेरे मन में कोई मैल नहीं है। अशनीर ग्रोवर ने कहा कि कभी भी 'नेवर' नहीं बोलना चाहिए। बता दें कि नवंबर 2024 में अशनीर ग्रोवर सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का हिस्सा बने थे। स्टेज पर ही सलमान खान ने अशनीर ग्रोवर को उनके पुराने बयानों को लेकर लताड़ना शुरू कर दिया। अशनीर ग्रोवर हालांकि पूरे वक्त काफी शालीन रहे और उन्होंने अपने बयानों को लेकर सफाई भी दी, लेकिन सलमान खान ने कहा कि वो उन बातों को अब वैसे नहीं बोल रहे हैं जैसा उन्होंने उनके वायरल बयानों में बोला था।

Puneet Parashar

लेखक के बारे में

Puneet Parashar
डिजिटल जर्नलिज्म में तकरीबन 8 साल से पुनीत एंटरटेनमेंट बीट पर काम कर रहे हैं। जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन्स से ग्रेजुएशन करने के बाद एक साल राजस्थान पत्रिका में काम किया। इसके बाद जनसत्ता, आज तक और जी न्यूज जैसे मीडिया संस्थानों में काम करते हुए अपनी स्किल्स को बेहतर किया। पिछले ढाई साल से पुनीत लाइव हिन्दुस्तान के साथ जुड़े हुए हैं और आगे भी पाठकों को मनोरंजन जगत से जुड़ी दिलचस्प और चटपटी खबरें देते रहने का प्रयास जारी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।