अरमान मलिक की पत्नी पायल की तबीयत हुई खराब, दिल की धड़कनें बढ़ी और…
अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल की तबीयत खराब हो गई और उन्हें एमरजेंसी में अस्पताल ले जाना पड़ा। अरमान इस वक्त घर में भी मौजूद नहीं थे।
बिग बॉस ओटीटी 3 में आया मलिक परिवार शो के बाद भी काफी चर्चा में है। वे अपमे व्लॉग्स के जरिए लोगों को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अपडेट देते रहते हैं। अब हाल ही में व्लॉग में दिखाया गया कि पायल की तबीयत ज्यादा खराब हो जाती है और उन्हें अस्पताल ले जाया जाता है। इस दौरान कृतिका यह भी बोलती हैं कि वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं। आगे क्या हुआ आपको बताते हैं।
पायल की हुई तबीयत खराब
कृतिका व्लॉग की शुरुआत करती हैं डेढ़ बजे सुबह के और बताती हैं कि पायल की तबीयत खराब हैं। पायल का हार्ट रेट बढ़ा हुआ होता है और उनकी बीपी भी कम होता है। बच्चे भी इस दौरान परेशान दिखते हैं। कृतिका काफी परेशान हो जाती हैं और घबरा जाती हैं। वह कहती हैं कि वह कोई रिस्क नहीं लेना चाहती हैं और जल्दी पायल को लेकर अस्पताल पहुंचती हैं।
अस्पताल में भर्ती हुईं पायल
अस्पताल पहुंचने के बाद पायल को भर्ती किया गया। ईसीजी के नतीजों में कुछ दिक्कतें दिखाई दिए इसलिए पायल को फिर दूसरे अस्पताल में ले गए और कार्डियोलॉजिस्ट के पास भेजा। इसके बाद सुबह पायल की ब्ल्ड रिपोर्ट आती है तो सही होती है। कृतिका, पायल के डिस्चार्ज के बारे में पूछती है, लेकिन डॉक्टर मना कर देते हैं।
अरमान जो काम की वजह से घर पर नहीं होते हैं। वह फिर पायल के बारे में जानकर वापस घर के लिए जाने के लिए बोलते हैं। वैसे बता दें कि अब पायल ठीक हैं। अब एक और व्लॉग सामने आया है उनका जिसमें दिख रहा है कि पायल और कृतिका राखी की तैयारी कर रहे हैं।
लोगों ने किया ट्रोल
उनके पहले व्लॉग के लिए लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं कि तबीयत खराब है, लेकिन इसके बावजूद भी व्लॉग बना रहे हैं। व्यूज के लिए हमेशा कैमरा तैयार रहता है। वहीं कुछ पायल के जल्द ठीक होने के लिए दुआ कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।