Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Vanraj Shah Sudhanshu Pandey On His Character Losing Value After Gaurav Khanna Anuj Kapadia Entry

Anupamaa: गौरव खन्ना के आते ही सुधांशु पांडे के लिए सेट पर बदलने लगी थीं चीजें? एक्टर ने दिया इस सवाल का जवाब

  • ‘अनुपमा’ फेम सुधांशु पांडे ने बताया कि उन्होंने शो इसलिए छोड़ा क्योंकि अब उनके पास बतौर वनराज शाह ज्यादा कुछ करने को बचा नहीं था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Sep 2024 02:40 AM
share Share

‘अनुपमा’ फेम सुधांशु पांडे के यूं अचानक शो छोड़ने के बाद टेली टाउन में कई सारी अफवाहें उड़ने लगी हैं। कोई कह रहा है कि सुधांशु ने रुपाली गांगुली की वजह से शो को अलविदा कहा है। वहीं कोई कह रहा है कि राजन शाही के साथ अभिनेता के रिश्ते में खटास आ गई थी। अभी सुधांशु ने इन रिपोर्ट्स को खारिज किया ही था और दूसरी रिपोर्ट में यह दावा किया जाने लगा कि गौरव खन्ना की एंट्री के बाद से ही सुधांशु इनसिक्योर फील करने लगे थे। पढ़िए इस पर सुधांशु ने क्या कहा।

अचानक नहीं छोड़ा है शो - सुधांशु

सुधांशु से जब फ्री प्रेस जनरल ने पूछा, ‘आपने अचानक ये फैसला क्यों लिया?’ तब सुधांशु ने कहा, “देखिए, कोई भी अचानक शो नहीं छोड़ सकता। पिछले कुछ समय से इस बारे में चर्चाएं चल रही थीं। सच कहूं तो, मेरे दिमाग में, मुझे लगने लगा था कि अब शो को छोड़ने का समय आ गया है।”

मेरा विकास रुक गया था- सुधांशु 

सुधांशु ने आगे कहा, “इन चार सालों में मैंने इस शो को अपना बेस्ट दिया। वनराज शाह को अपना सब कुछ दिया, लेकिन अब मुझे कहीं न कहीं लगने लगा था कि कुछ ज्यादा बचा नहीं है करने को। मेरा व्यक्तिगत विकास रुक गया था इसलिए मैंने शो छोड़ दिया।”

क्या गौरव की एंट्री ने आपके लिए चीजें बदल दी थीं?

इस सवाल का जवाब देते हुए सुधांशु बोले, “नहीं, ऐसा कुछ नहीं हुआ था। शुरुआत से मेरा किरदार ड्रामा क्रिएट करने के लिए रखा गया था और गौरव की एंट्री के बाद भी मेरी पोजिशनिंग वैसी ही रही। हां, उनके आने के बाद एक रोमांटिक एंगल आया, लेकिन शो को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए सिर्फ राेमांस की जरूरत थोड़ी पड़ती है। इसमें ड्रामा भी होना चाहिए। वनराज ‘अनुपमा’ का एक बहुत मजबूत स्तंभ था और उसके साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता था।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें