Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Upcoming Twist Samar murderer Sarpanch Tantra Mantra Makes Girl Sick
Anupamaa: गांव वालों से उलझेगी अनुपमा, सामने आएगा समर और सोनू राठौर का कनेक्शन

Anupamaa: गांव वालों से उलझेगी अनुपमा, सामने आएगा समर और सोनू राठौर का कनेक्शन

संक्षेप: Anupamaa Twist In Hindi: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में अनुपमा गांव में अंधविश्वास देखकर दंग रह जाएगी। वह गांव वालों को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वे नहीं समझेंगे।

Thu, 2 Oct 2025 03:48 PMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ एक बार फिर से समाज को आईना दिखाता नजर आ रहा है। आने वाले एपिसोड में कहानी की शुरुआत नवरात्रि के उल्लास से होती है। गांव में नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हर तरफ खुशियां और भक्ति का माहौल होता है और तभी एक चौंकाने वाला मोड़ आता है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

तंत्र-मंत्र

गांव का सरपंच, भाऊ, एक बीमार बच्ची का इलाज तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक से करने की कोशिश करता है। गांववाले बिना सवाल किए, आंख मूंदकर उस पर विश्वास कर लेते हैं। लेकिन हालात तब बिगड़ जाते हैं जब बच्ची की तबीयत और खराब हो जाती है और वह बेहोश होकर गिर पड़ती है।

ये भी पढ़ें:अनुपमा को दिखेगी बेटे समर की आत्मा, भूतिया गांव से क्या है उसका कनेक्शन?

अनुपमा की कोशिश

अनुपमा सबको समझाने की कोशिश करती है कि इलाज सिर्फ डॉक्टर कर सकता है, झाड़-फूंक नहीं। हालांकि, कोई भी अनुपमा की बात नहीं मानता है। अनुपमा परेशान हो जाती है और फिर अपने पांच पन्नों का भाषण देती है।

ये भी पढ़ें:‘कांतारा चैप्टर 1’ - सिनेमाघरों में देखने लायक है या नहीं? पढ़ें फिल्म का रिव्यू

आगे क्या होगा?

अगले प्रोमो के मुताबिक, अनुपमा को लगता है कि समर को गोली मारने वाला शख्स वहीं कहीं है। उसे सोनू राठौर नाम के आदमी पर शक होता है। वह अपनी दोस्त राखी से गुजारिश करती है कि वह सोनू राठौर की लोकेशन पता लगाए। हर कोई अनुपमा को समझाने की कोशिश करता है। राही और देविका भी अनुपमा को सोनू राठौर से दूर रहने की सलाह देते हैं, लेकिन अनुपमा उनकी बात नहीं सुनती है।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।