टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में नया ट्विस्ट आने वाला है। दरअसल, लीप से पहले अनुज और अनुपमा का एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के बाद अनुपमा ने अनुज को ढूंढने की, उससे बात करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसे अनुज के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। अब आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज भिखारियों के साथ सड़कों पर पड़ा रहता है क्योंकि एक्सीडेंट की वजह से उसकी याददाश्त चली गई है और उसे नहीं पता है कि वो कौन है। लेकिन जल्द ही उसे उसकी पहचान मिल जाएगी।
स्टार प्लस द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किए गए नए प्रोमो में दिखाया जाता है कि अनुपमा जब राधाकृष्ण के मंदिर में जाती है तब उसकी मुलाकात अनुज से होती है। वह अनुज का ये रूप देखकर दंग रह जाती है। उसके हाथ से पूजा की थाली गिर जाती है। वह अपने अनुज को पुकारती है। अनुज भी उसका नाम लेता है और उसकी ओर बढ़ता है, लेकिन उसे पहचान नहीं पता है और वहां से चला जाता है।
अब देखना ये होगा कि क्या आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा अपने अनुज को आशा भवन लेकर आएगी? क्या अनुपमा, अनुज की देखभाल करेगी और उसके साथ रहेगी? क्या अनुज और अनुपमा का मिलन होगा? क्या अनुज को उसकी अनुपमा याद आएगी? इन सारे सवालों के जवाब के साथ इस सवाल का जवाब भी मिलेगा कि आध्या कहां है? छह साल पहले उसके साथ क्या हुआ था और अनुज अमेरिका से इंडिया कैसे पहुंचा? यहां देखिए प्रोमो।