Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa todays episode anupamaa break down asked anuj kapadia to come back
Anupamaa: टूट जाएगी अनुपमा, फूट-फूटकर रोएगी, कहेगी- आप वापस आ जाइए अनुज

Anupamaa: टूट जाएगी अनुपमा, फूट-फूटकर रोएगी, कहेगी- आप वापस आ जाइए अनुज

संक्षेप: Anupamaa 2 May Episode: ‘अनुपमा’ के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राघव और किंजल के बीच अनुपमा फंस जाएगी। राही भी उसे नहीं समझेगी ऐसे में वह टूट जाएगी।

Fri, 2 May 2025 11:42 AMVartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

अनुपमा, परी को संभालेगी। अनुपमा, परी को समझाएगी कि किंजल के जेल जाने में उसकी कोई गलती नहीं है। परी समझ जाएगी और रोते-रोते अनुपमा की गोद में सो जाएगी। अनुपमा, अंश और ईशानी को बुलाएगी। अनुपमा, अंश और ईशानी से कहेगी, ‘परी के पास रहना। मैं आती हूं।’ अंश, अनुपमा से कहेगा, ‘आपको गौतम की शर्त मान लेनी चाहिए थी अनु मां।’ अनुपमा ये सुनकर दंग रह जाएगी। उस समझ आ जाएगा कि इस बार उसके समर्थ का अंश भी उसके साथ नहीं खड़ा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

जब अनुपमा बाहर जाएगी तब उसकी मुलाकात प्रेम और राही से होगी। राही, अनुपमा से सवाल पूछेगी। अनुपमा, राही और प्रेम के सामने अपनी बात रखेगी। अनुपमा उन्हें समझाएगी कि ये गौतम की चाल थी। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो राघव से जुड़ी कोई न कोई बात छिपाना चाहता है। लेकिन राही नहीं समझेगी। राही, तोषू को पैसे देगी और अनुपमा पर तंज कसेगी।

अनुपमा टूट जाएगी। अनुपमा भागकर अनुज के पास जाएगी और उसके सामने अपना दर्द बयां करेगी। वह अनुज को बताएगी कि उसने ही राघव से कहा था कि वह अपने लिए लड़े। ऐसे में अब जब बात उसके परिवार पर आई है तो वो किस मुंह से राघव से कहे कि वह अपने लिए न लड़े। वह अनुज से कहेगी कि किंजल ने बार-बार चोरी की और राघव ने बिना किसी जुर्म के इतने साल जेल में निकाल दिए। फिर वह किंजल के लिए राघव से उसका खुदको निर्दाेष साबित करने का हक कैसे छिने। वह अनुज से विनती करेगी कि वह उसकी जिंदगी में वापस आ जाए।

जब अनुपमा, अनुज से बात कर रही होगी तभी अंश आएगा। अंश, अनुपमा को बताएगा कि किंजल कल घर वापस आने वाली है। अनुपमा पूछेगी कि किंजल को बाहर किसने निकाला। अंश बताएगा कि राघव ने अपना केस वापस ले लिया है। ये सुनकर अनुपमा दंग रह जाएगी।

Vartika Tolani

लेखक के बारे में

Vartika Tolani
वर्तिका तोलानी को फिल्मी दुनिया और फिल्मों की बातें करते-करते पांच साल से ज्यादा हो गए हैं। उन्होंने साल 2019 में ईएमआरसी, डीएवीवी (इंदौर) से पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बीएससी किया और फिर दैनिक भास्कर से अपने करियर की शुरुआत की। दैनिक भास्कर के बाद अमर उजाला और अब लाइव हिन्दुस्तान में बतौर डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रही हैं। लाइव हिन्दुस्तान में वर्तिका सेलेब्स के इंटरव्यू लेती हैं, खबरें लिखती हैं और फिल्म/वेब सीरीज की समीक्षा करती हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।