
Anupamaa: टूट जाएगी अनुपमा, फूट-फूटकर रोएगी, कहेगी- आप वापस आ जाइए अनुज
संक्षेप: Anupamaa 2 May Episode: ‘अनुपमा’ के आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राघव और किंजल के बीच अनुपमा फंस जाएगी। राही भी उसे नहीं समझेगी ऐसे में वह टूट जाएगी।
अनुपमा, परी को संभालेगी। अनुपमा, परी को समझाएगी कि किंजल के जेल जाने में उसकी कोई गलती नहीं है। परी समझ जाएगी और रोते-रोते अनुपमा की गोद में सो जाएगी। अनुपमा, अंश और ईशानी को बुलाएगी। अनुपमा, अंश और ईशानी से कहेगी, ‘परी के पास रहना। मैं आती हूं।’ अंश, अनुपमा से कहेगा, ‘आपको गौतम की शर्त मान लेनी चाहिए थी अनु मां।’ अनुपमा ये सुनकर दंग रह जाएगी। उस समझ आ जाएगा कि इस बार उसके समर्थ का अंश भी उसके साथ नहीं खड़ा है।

जब अनुपमा बाहर जाएगी तब उसकी मुलाकात प्रेम और राही से होगी। राही, अनुपमा से सवाल पूछेगी। अनुपमा, राही और प्रेम के सामने अपनी बात रखेगी। अनुपमा उन्हें समझाएगी कि ये गौतम की चाल थी। उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो राघव से जुड़ी कोई न कोई बात छिपाना चाहता है। लेकिन राही नहीं समझेगी। राही, तोषू को पैसे देगी और अनुपमा पर तंज कसेगी।
अनुपमा टूट जाएगी। अनुपमा भागकर अनुज के पास जाएगी और उसके सामने अपना दर्द बयां करेगी। वह अनुज को बताएगी कि उसने ही राघव से कहा था कि वह अपने लिए लड़े। ऐसे में अब जब बात उसके परिवार पर आई है तो वो किस मुंह से राघव से कहे कि वह अपने लिए न लड़े। वह अनुज से कहेगी कि किंजल ने बार-बार चोरी की और राघव ने बिना किसी जुर्म के इतने साल जेल में निकाल दिए। फिर वह किंजल के लिए राघव से उसका खुदको निर्दाेष साबित करने का हक कैसे छिने। वह अनुज से विनती करेगी कि वह उसकी जिंदगी में वापस आ जाए।
जब अनुपमा, अनुज से बात कर रही होगी तभी अंश आएगा। अंश, अनुपमा को बताएगा कि किंजल कल घर वापस आने वाली है। अनुपमा पूछेगी कि किंजल को बाहर किसने निकाला। अंश बताएगा कि राघव ने अपना केस वापस ले लिया है। ये सुनकर अनुपमा दंग रह जाएगी।

लेखक के बारे में
Vartika Tolaniलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




