Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

Anupamaa 5 July: अनुपमा का फैसला सुन खुशी से झूम उठी आध्या, यशदीप के पैरों तले खिसकी जमीन

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Fri, 5 Jul 2024, 10:37:AM
अगला लेख

अनुपमा (Anupama) का आज का एपिसोड: शादी के बाद टीटू और डिंपी क्वालिटी टाइम स्पेंड करने का सोचते हैं, लेकिन अंश आ जाता है। टीटू, अंश को अपने पास बुलाता है और उसके साथ खूब खेलता है। अगले दिन डिंपी को उठने में लेट हो जाता है। वह घबराकर उठती है और देखती है कि टीटू ने अंश को स्कूल के लिए रेडी कर दिया है। वह उन दोनों की नजर उतारती है और फिर रोने लगती है। टीटू, डिंपी को संभालता है और फिर सबके लिए नाश्ता बनाता है।

चिढ़ जाता है वनराज

टीटू के हाथ का नाश्ता खाकर सब खुश हो जाते हैं, लेकिन वनराज चिढ़ जाता है। वह अंश से कहता है, ‘चलो अंश मैं तुम्हें स्कूल छोड़ देता हूं।’ हालांकि, अंश अपने पापा (टीटू) के साथ स्कूल जाने की जिद पकड़ लेता है। वनराज गुस्से में वहां से चला जाता है। वनराज के जाने के बाद बा, सभी रिश्तेदारों को मिठाई का डब्बा देती हैं। इधर बा और बिजी की मस्ती चलती रहती है और उधर होटल में आध्या, अनुज से बात करती है। वह कहती है कि उसे अब अपने घर और दोस्तों की याद आ रही है। अनुज, आध्या से कहता है कि वह आज ही वापसी की टिकट करवाएगा और फिर दोनों शाह हाउस चले जाते हैं।

डांस करेगी अनुपमा 

अनुज के साथ-साथ सुपरस्टार शेफ का जज भी शाह हाउस पहुंचता है। अनुपमा, जज को देखकर हैरान हर जाती है। जज, अनुपमा को बताता है कि राहुल ने सबको सच बता दिया है और मिस्टर ढिल्लों के खिलाफ जांच चल रही है। अनुपमा को यकीन नहीं होता है। इसके बाद जज, अनुपमा को उसकी ट्रॉफी वापस देता है। अनुपमा खुश हो जाती है और डांस करने लगती है। अनुपमा के साथ-साथ अनुज भी खुशी से झूम उठता है।

अनुपमा का फैसला

जज के जाने के बाद यशदीप, अनुपमा को बताता है कि स्पाइस एंड चटनी दोबारा ओपन हो रहा है। अनुपमा, यशदीप को अपनी ट्रॉफी देती है और अपना फैसला सुनाती है। अनुपमा बताती है कि अब वह अमेरिका वापस नहीं जाएगी। अनुपमा का फैसला सुन यशदीप के पैरों तले जमीन खिसक जाती है, अनुज निराश हो जाता है और आध्या खुश हो जाती है।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconएंटरटेनमेंट की अगली ख़बर पढ़ें
AnupamaaRupali Ganguly
होमफोटोशॉर्ट वीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन