Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa spoiler toshu and pakhi attempt to flee hotel without paying ends in dishwashing duty anuj anupama

Anupamaa Spoiler: होटल के बर्तन धोने पर मजबूर होंगे पाखी और तोषू, रोमांटिक डेट पर जाएगी अनुपमा

  • टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में मजेदार ट्विस्ट आएगा। एक तरफ, अनुपमा की बेटी पाखी और बेटा तोषू होटल के बर्तन धोने पर मजबूर हो जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ, अनुपमा, अनुज के साथ रोमांटिक डेट पर जाएगी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 Sep 2024 08:01 AM
share Share

अनुपमा, तोषू और पाखी को उनके कर्मों का फल देगी। दरअसल, जब अनुपमा, तोषू और पाखी को आशा भवन से निकाल देती है तब तोषू और पाखी अपने दोस्तों को कॉल करते हैं। हालांकि, जरूरत के समय पर उनका कोई भी दोस्त उनकी मदद नहीं करता है। ऐसे में दोनों एक 5 स्टार होटल में रहने का फैसला लेते हैं। तोषू रिसेप्शन पर अपना क्रेडिट कार्ड जमा करके पाखी के साथ कमरे में आराम करने चले जाता है। 

भागने की कोशिश करेंगे तोषू और पाखी

दोनों की रात बड़े आराम से कटती है, लेकिन अगले दिन उन्हें मुसीबत का सामना करना पड़ता है। होटल का कर्मचारी, तोषू को बताता है कि उसका क्रेडिट कार्ड डिक्लाइन हो गया है। तोषू परेशान हो जाता है। ऐसे में पाखी, तोषू को होटल से भागने का सुझाव देती है। इधर तोषू और पाखी होटल का बिल भरे बिना वहां से भागने की कोशिश करते हैं। उधर अनुपमा, अनुज के साथ बाइक पर घूमने निकलती है। संयोग से, अनुपमा और अनुज उसी जगह पहुंचते हैं जहां तोषू और पाखी रुके रहते हैं।  

अर्श से फर्श पर पहुंचेंगे तोषू और पाखी

होटल से भागते वक्त तोषू और पाखी का पैर फर्श पर फिसल जाता है और दोनों अनुपमा के कदमों में गिर जाते हैं। वे अनुपमा को देख चौंक जाते हैं और शर्मिंदा हो जाते हैं। इसके बाद, तोषू और पाखी को होटल के कर्मचारियों के साथ बर्तन धोते दिखाया जाता है। एक तरफ, तोषू और पाखी अपने कर्माें की सजा काट रहे होते हैं। वहीं दूसरी तरफ होटल का मैनेजर, अनुपमा को धन्यवाद दे रहा होता है। क्योंकि अनुपमा ने ही तोषू और पाखी को पकड़वा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें