Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa SPOILER in hindi Rupali Ganguly aka Anupama turns rickshaw driver as sagar health deteriorate

Anupamaa Spoiler in Hindi: अब अनुपमा के सामने आएगी ये नई मुसीबत, मजबूरी में चलाना पड़ेगा ऑटो

  • Anupamaa Twist in Hindi: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में नया ट्विस्ट आएगा। अनुपमा को मजबूरी में ऑटो ड्राइवर बनना पड़ेगा। क्यों? आइए बताते हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 03:01 PM
हमें फॉलो करें

अनुपमा का पैर सही नहीं है, उसके ऊपर आशा भवन की जिम्मेदारी है और उसे अपने अनुज के लिए आध्या को ढूंढना है। इन सबके बीच, अनुपमा के सामने एक नई मुसीबत आने वाली है। इस नई मुसीबत की वजह से अनुपमा को मजबूरी में आकर ऑटो चलाना पड़ेगा। अब आप सोच रहे होंगे कि सागर कहां है? सागर के होते हुए अनुपमा को क्यों ऑटो चलाना पड़ रहा है? आइए बताते हैं।

इस वजह से चलाना पड़ेगा ऑटो

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले एपिसोड्स में दिखाया जाएगा कि सागर की तबीयत बिगड़ जाएगी, लेकिन फिर भी वह ऑटो चलाने की जिद करेगा। जब अनुपमा उसे समझाने की कोशिश करेगी तब वह अनुपमा को बताएगा कि उसके कुछ ग्राहकों ने पहले से ही ऑटो की बुकिंग कर रखी है। इसलिए वो नहीं चाहता कि उसके ग्राहक उसकी वजह से परेशान हों। सागर की बात सुनने के बाद अनुपमा उसे उठने से मना करेगी और खुद ऑटो लेकर निकल जाएगी। 

अनुज की वजह से ऑटो चला पाएगी अनुपमा

जब अनुपमा ऑटो चलाना शुरू करेगी तब आशा भवन के सदस्य चौंक जाएंगे। वे अनुपमा से पूछेंगे कि उसे ऑटो चलाना किसने सिखाया? अनुपमा उन्हें बताएगी कि किंजल ने उसे कार चलाना सिखाया था और अनुज ने उसे स्कूटर चलाना सिखाया था। चूंकि उसे दोपहिया और चार पहिया दोनों चलाना आता है, इसलिए वह तीन पहिया (रिक्शा) भी चला ली। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सागर की तबीयत के बारे में सुनकर क्या मीनू, वनराज को धोखा देगी? क्या वो सागर का इलाज करने के लिए आशा भवन आएगी?

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें