Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Spoiler in Hindi In the pooja organised by Shruti Anuj Kapdia prays for Anupama well being

Anupamaa Spoiler: मुश्किल में फंसेगी अनुपमा, श्रुति के साथ पूजा करते वक्त अपनी अनु का नाम जपेगा अनुज

Anupamaa Upcoming Twist: ‘अनुपमा’ के आने वाले एपिसोड में अनुज अपनी अनु के लिए प्रार्थना करेगा।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 18 April 2024 11:38 AM
share Share

अनुपमा अमेरिका में पूरी तरह से अकेली पड़ जाएगी। अनुपमा का सपोर्ट सिस्टम, उसका परिवार खासकर बापूजी वापस इंडिया चले जाएंगे। ऐसे में वह डर जाएगी। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सुपरस्टार चेफ का फाइनल राउंड रहेगा। जजेस, अनुपमा को बताएंगे कि आज उसके पास आखिरी मौका है। वे अनुपमा और अनुपमा के साथ डेंजर जोन में आने वाले दूसरे कंटेस्टेंट को कुछ सब्जियां देंगे और उससे डिश तैयार करने के लिए कहेंगे।

बुरी तरह फंस जाएगी अनुपमा

अनुपमा उन सब्जियाें को पहचान ही नहीं पाएगी। वह फॉरेन की सब्जियाें को देख डर जाएगी। उसे कुछ समझ नहीं आएगा। ऐसे में वह कॉम्पिटिशन के बीच से भागने की कोशिश करेगी और तभी एक जज का पारा चढ़ जाएगा। वह अनुपमा पर चिल्लाएगा और कहेगा, ‘मिस जोशी अगर आप गईं तो आपको इस कॉम्पिटिशन से बाहर निकाल दिया जाएगा।’

ये भी पढ़े:अनुपमा से यशदीप के बारे में पूछेंगे बापूजी, अपनी तीसरी शादी पर बात करेगी अनु

अनुपमा के लिए परेशान होगा अनुज

एक तरफ, अनुपमा परेशानी में रहेगी। दूसरी तरफ, अनुज अपनी दूसरी शादी से पहले श्रुति के साथ पूजा करने में बिजी रहेगा। वह पूजा में श्रुति के साथ बैठेगा जरूर, लेकिन उसका दिल और दिमाग अनुपमा के पास रहेगा। वह पूजा करते वक्त सिर्फ और सिर्फ अपनी अनुपमा के बारे में ही सोचेगा। उसे अनुपमा की चिंता होगी। वह कहेगा, ‘अनुपमा डेंजर जोन में है। अगर आज कुछ भी गड़बड़ हो गई तो सुपरस्टार चेफ जीतने का अनुपमा का सपना अधूरा रह जाएगा।’ अब देखना ये होगा कि अनुपमा आगे क्या करेगी? क्या अनुज, अनुपमा की मदद करेगा? क्या अनुपमा कॉम्पिटिशन से बाहर हो जाएगी?

 

ये भी पढ़े:अनुपमा में अनुज की मौत पर बोले 'यशदीप' वकार शेख, जिसने बंगाली शो देखा है…

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें