Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupamaa Social Media Reaction People Celebrating 3 years of Anuj Kapadia and Maan after Anuj Anupama Aadhya reunite

Anupamaa Review: अनुपमा और अनुज का मिलन देख फैंस ने मेकर्स से पूछा, ‘क्या अब समय आ गया है?’

  • ‘अनुपमा’ का आज का एपिसोड देखने के बाद फैंस बड़े खुश हैं। वे सोशल मीडिया पर MaAn डे सेलिब्रेट कर रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 07:41 AM
share Share

अनुपमा का परिवार पूरा हो गया है। छह साल बाद अनुज और अनुपमा का मिलन हुआ है। छोटी अनु उर्फ आध्या ने अपनी मां को माफ कर दिया है और तीनों एक बार फिर साथ आ गए हैं। अनुपमा की हैप्पी फैमिली देख फैंस इमोशनल हो गए हैं। वे सोशल मीडिया पर हैप्पी मान डे (Happy MaAn Day) सेलिब्रेट कर रहे हैं। इसके साथ ही, मेकर्स से सवाल भी कर रहे हैं। पढ़िए क्या बोल रहे हैं दर्शक।

क्या बोल रहे हैं दर्शक?

‘अनुपमा’ के दर्शक मेकर्स से पूछ रहे हैं कि क्या अब द अनुज कपाड़िया के वापस आने का समय आ गया है? क्या अब अनुज अपने भाई और भाभी को सबक सिखाएगा? क्योंकि उन्होंने उससे झूठ कहा था कि आध्या मर गई है और उससे उसका सबकुछ छीन लिया था? या फिर अनुज, अनुपमा और आध्या के साथ आशा भवन में रहेगा?

अनुज और अनुपमा को पूरे हुए तीन साल

सवाल पूछने के साथ-साथ लोग मान के तीन साल पूरे होने का जश्न भी मना रहे हैं। वे कह रहे हैं कि अनुज और अनुपमा ने 2 सितंबर के दिन बतौर मान तीन साल पूरे कर लिए हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अनुज, अनुपमा और आध्या की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, ‘मेकर्स भी हमारे साथ मान डे मना रहे हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘यहां अनुज और अनुपमा को तीन साल पूरे हुए और वहां उनका मिलन हो गया।’ तीसरे ने लिखा, ‘वेलकम बैक मान! हमने आपको बहुत मिस किया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें